3 Teams Looking Strong After First Day IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का पहला दिन समाप्त हो गया है। इस दौरान कई टीमों ने जमकर बिडिंग की। खासकर पंजाब किंग्स की टीम ने काफी खरीददारी की, क्योंकि उनके पास सबसे ज्यादा पर्स भी था। इसी वजह से उन्होंने श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह के लिए दिल खोलकर पैसे खर्च किए।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन के बाद कुछ टीमें निराश होंगी तो कुछ टीमें खुश होंगी। ऐसे में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो पहले दिन के ऑक्शन के बाद सबसे ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं।
3.लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन काफी शानदार बिडिंग की।फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ रुपए खर्च कर दिए और उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। इसके अलावा टीम ने डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समय और आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। टीम के पास निकोलस पूरन और मयंक यादव जैसे खिलाड़ी पहले से ही हैं। ऐसे में लखनऊ की टीम काफी खतरनाक नजर आने लगी है।
2.सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। सनराइजर्स ने मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अर्थव तायड़े, अभिनव मनोहर और सिमरजीत सिंह जैसे प्लेयर्स को खरीदा। अब सनराइजर्स के लिए पैट कमिंस और मोहम्मद शमी एकसाथ खेलते नजर आएंगे। ऐसे में टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत हो गई है। जबकि इशान किशन और अभिनव मनोहर के आने से बल्लेबाजी भी काफी मजबूत हो गई है। अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज पहले से ही टीम का हिस्सा थे। ऐसे में पहले दिन के ऑक्शन के बाद ही लगभग सनराइजर्स की प्लेइंग इलेवन तैयार है।
1.पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के पास ऑक्शन के लिए 100 करोड़ से ज्यादा का पर्स था और इसी वजह से उन्होंने सबसे ज्यादा प्लेयर को खरीदा। उन्होंने लगभग पूरी प्लेइंग इलेवन पहले दिन तैयार कर ली है। टीम को एक कप्तान की जरुरत थी और इसी वजह से श्रेयस अय्यर को उन्होंने खरीदा। इसके बाद स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल के लिए 18 करोड़ की बोली लगाई और अर्शदीप सिंह को भी 18 करोड़ में दोबारा रिटेन किया। चहल के आने से टीम का स्पिन डिपार्टमेंट काफी मजबूत हो गया है। पंजाब किंग्स ने इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहाल वाढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णू विनोद, विजयकुमार वैशाख और यश ठाकुर को खरीदा। ऐसे में उनकी भी प्लेइंग इलेवन एकदम सेट लग रही है।