चेन्नई सुपरकिंग्स
पिछले साल की विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस टीम की खासियत यह है कि यहां सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मिलेंगे। हरभजन सिंह, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन सहित सभी नामी खिलाड़ी यहां हैं और इनके कारण टीम पिछले सीजन ख़िताब जीतने में कामयाब रही। केदार जाधव अंदर-बाहर होते रहे हैं और चोटिल चल रहे हैं। अगर वे फिट नहीं रहते हैं तो चेन्नई की टीम में युवराज सिंह को शामिल किया जा सकता है। केदार जाधव बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते हैं और युवराज सिंह में भी यह गुण है इसलिए वे नीलामी के दौरान उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी में एक बाएं हाथ के खिलाड़ी के होने से और अधिक मजबूती आ सकती है और टीम मैनेजमेंट इस बात पर गौर करेगा, तो युवराज सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए देखा जा सकता है।