3 Teams highest aggregates in a Test: एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और उसे मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 7 विकेट लेने की दरकार है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और उनके दम पर टीम ने दोनों ही पारियों में रनों का अंबार लगाया। पहली पारी में जहां भारत ने 587 रनों का स्कोर खड़ा किया, वहीं दूसरी पारी में 427 रन बनाकर घोषणा की। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 के स्कोर तक अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे।
चौथे दिन भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल का जादू एक बार फिर देखने को मिला और उन्होंने 169 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 69* और ऋषभ पंत ने भी 65 रनों का योगदान दिया। इस तरह भारत ने अपनी दोनों पारियों को मिलाकर मैच में कुल 1014 रन बनाए, जो एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर किसी भी टीम द्वारा चौथे सर्वाधिक हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए हम उन 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है।
3. ऑस्ट्रेलिया (1028) बनाम इंग्लैंड, 1934
इंग्लैंड के दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। ओवल के मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 701 रन बनाए थे और फिर इसके बाद दूसरी पारी में 327 रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पारी के स्कोर को मिलाकर कुल 1028 रन बनाए थे। मैच में ऑस्ट्रेलिया को 562 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी।
2. पाकिस्तान (1078) बनाम भारत, 2006
फैसलाबाद में खेले गए दौरे के दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला था, जिसके कारण यह मैच ड्रॉ हो गया था। हालांकि, पाकिस्तान ने दोनों पारियों के स्कोर को मिलाकर 1078 रन बनाते हुए एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमों में दर्ज करा लिया था। पाकिस्तान ने पहली पारी में 588 और दूसरी पारी में 490 रन बनाए थे।
1. इंग्लैंड (1121) बनाम वेस्टइंडीज, 1930
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। किंग्स्टन में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 849 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाकर इनिंग घोषित कर दी थी। इस तरह उसने कुल 1121 रन बनाए थे।