3 टीम जिनके लिए IPL 2025 में परफेक्ट फिट हो सकते थे स्टीव स्मिथ, BBL में जड़ा तूफानी शतक

Kings XI Punjab And Rajasthan Royals Practice Session In Jaipur - Source: Getty
स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में धुआंधार शतक लगाया है

3 IPL Teams Steve Smith Could Be Perfect Option : आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को किसी ने नहीं खरीदा था। स्टीव स्मिथ ऑक्शन का हिस्सा बने थे लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए ऑक्शन में बिड नहीं किया था। हालांकि स्टीव स्मिथ इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने शनिवार को खेले गए मुकाबले में पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने 64 गेंद पर 10 चौके और 7 छक्के की मदद से 121 रनों की नाबाद पारी खेली।

Ad

स्टीव स्मिथ की इस पारी को देखकर लग रहा है कि जैसे आईपीएल टीमों ने उनके लिए बिडिंग ना करके गलती कर दी। हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं जिनके लिए स्टीव स्मिथ आईपीएल 2025 में परफेक्ट विकल्प हो सकते थे।

3.लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज इस सीजन मौजूद हैं। टीम के पास इस बार ऋषभ पंत, डेविड मिलर और निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में स्टीव स्मिथ लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी को वो स्थिरता प्रदान कर सकते थे जिसकी जरूरत होती है। टीम के पास सभी विस्फोटक अंदाज वाले बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में स्मिथ का होने से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को काफी सहूलियत मिल सकती थी।

Ad

2.कोलकाता नाइट राइडर्स

पिछले सीजन की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को इस बार श्रेयस अय्यर की कमी काफी खलने वाली है। अय्यर ने पिछले सीजन बेहतरीन कप्तानी की थी और बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया था। हालांकि केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदा है लेकिन अगर स्टीव स्मिथ केकेआर का हिस्सा होते तो वो आसानी से श्रेयस अय्यर को रिप्लेस कर सकते थे। स्टीव स्मिथ के पास आईपीएल में कप्तानी का भी अनुभव है और इसी वजह से वो बेहतरीन विकल्प केकेआर के लिए हो सकते थे।

1.पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए साइन किया है। ऐसे में अगर वो स्टीव स्मिथ को भी खरीद लेते तो फिर आसानी से वो टीम में एक जबरदस्त बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते थे। श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को लीड करने वाले हैं और ऐसे में उन्हें अगर स्टीव स्मिथ का भी एक्सपीरियंस मिलता तो पंजाब किंग्स काफी मजबूत टीम बन जाती।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications