3 टीमें जो काइल जेमिसन को आईपीएल ऑक्शन में खरीद सकती हैं 

काइल जेमिसन
काइल जेमिसन

इस साल के आईपीएल से पहले 18 फरवरी को होने वाले ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने तैयारियां कर ली हैं। इस बार कुल 292 खिलाड़ी ऑक्शन में नजर आएंगे और इन्हीं खिलाड़ियों को लेकर सभी टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी। इस साल 1097 खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन के लिए भेजा था लेकिन इनमें से टीमों ने केवल 292 खिलाड़ियों पर ही टीमों ने अपनी रुचि दिखाई है। ऑक्शन में भारत के तेज गेंदबाज श्रीसंत का नाम भी शामिल था लेकिन उनमें किसी टीम ने रुचि नहीं दिखाई।

इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो पहली बार नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। इसमें न्यूजीलैंड के लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का नाम भी शामिल है। जेमिसन ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में गजब का प्रदर्शन किया है। हालांकि जेमिसन को अभी सीमित ओवरों की क्रिकेट का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उतना अनुभव नहीं है लेकिन जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए शानदार गेंदबाजी की है। उसी तरह उनसे यही उम्मीद लगाई जा रही है कि वह आईपीएल में भी अपनी लम्बाई और सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों की बात करने जा रहे हैं जो जेमिसन को ऑक्शन में खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक और 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

3 टीमें जो काइल जेमिसन को आईपीएल ऑक्शन में खरीद सकती हैं

#3 किंग्स इलेवन पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब

पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल का सीजन मिला-जुला रहा था। टीम को शुरुआती मैचों में हार मिली थी लेकिन आखिरी के कुछ मैचों में जबरदस्त तरीके से वापसी करते हुए जीत हासिल की थी। हालांकि टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी और इसके पीछे उनकी कमजोर तेज गेंदबाजी भी एक वजह थी। मोहम्मद शमी पूरे सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए लेकिन उन्हें अन्य तेज गेंदबाजों से ज्यादा सहयोग नहीं मिला। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जेमिसन को अपने टीम में शामिल करके अपनी गेंदबाजी को मजबूती प्रदान कर सकती है।

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी भी अपने पहले आईपीएल ख़िताब की तलाश है और टीम हर साल इसके लिए कोशिश करने उतरती है लेकिन कहीं ना कहीं कोई कमी रह जाती है। पिछले सीजन यह कमी उनकी तेज गेंदबाजी में नजर आयी। मोहम्मद सिराज के अलावा अन्य कोई तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। टीम ने इस साल मॉरिस और स्टेन को रिलीज किया है। ऐसे में जेमिसन के रूप में आरसीबी को एक अच्छा विदेशी तेज गेंदबाज मिल सकता है।

#1 मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

लगातार दो आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस इस सीजन भी खिताब जीतने के इरादे से ही उतरेगी। मुंबई इंडियंस साल ऑक्शन के पहले अपने प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को संन्यास के कारण रिलीज कर दिया। ऐसे में उनको भी अपने स्क्वॉड में एक तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत होगी जो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट का साथ निभा सके। पिछले साल यह काम जेम्स पैटिंसन ने किया था लेकिन पैटिंसन इस बार नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में जेमिसन मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वानखेड़े की पिच में उछाल मिलता है और जेमिसन इसका फायदा उठा सकते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now