भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने मेजबानों को दो विकेट से मात दी थी। दूसरे वनडे में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाये थे। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 79 के स्कोर पर तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद श्रेयस अय्यर (63) और संजू सैमसन (54) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लेगी। लेकिन इन दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैच मेजबानों के पक्ष में जाता दिख रहा था। 40 ओवरों के बाद भारत को जीत के लिए आखिरी के दस ओवरों में 100 रनों की दरकार थी। जिसे भारत ने अक्षर पटेल की 35 गेंदों पर 64* रनों की खेली गई शानदार आतिशी पारी की हासिल कर लिया था।
इसी के साथ भारतीय टीम वनडे (2002 के बाद से) में 41-50 ओवरों के बीच सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी टीम बनी। इस आर्टिकल में हम उन 3 टीमों का जिक्र करेंगे जिन्होंने 2002 के बाद से 41-50 ओवरों में सफलतापूर्वक रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं।
इन 3 मौको पर बने हैं 2002 के बाद से आखिरी के दस ओवरों में सफलतापूर्वक रन चेज में सबसे ज्यादा रन
#3 न्यूजीलैंड - 101 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया ( क्राइस्टचर्च, 2005)
2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च एक रोमांचक वनडे मैच खेला गया था। इस मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 331 रन बनाये थे, जवाब में मेजबानों ने 40 ओवर बीतने के बाद 231/6 का स्कोर बना लिया था और जीत के लिए आखिरी के दस ओवरों में 101 रनों को जरूरत थी।
हालांकि ये लक्ष्य हासिल कर पाना कीवी टीम के लिए मुश्किल लग रहा था। लेकिन न्यूजीलैंड के दो सेट बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर टिके हुए थे। लेकिन स्कॉट स्टायरिस (101) और जैकब ओरम (42) मैच को खत्म करने से पहले ही आउट हो गए। अब टीम की सारी उम्मीदें ब्रेंडन मैकलम से थी और उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाते एक ओवर शेष रहते ही मैच कीवी टीम की झोली में डाल दिया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दो विकेटों से हराया था।
#2 न्यूजीलैंड - 105 रन बनाम आयरलैंड (मालाहाइड, 2022)
इसी वर्ष 10 जुलाई को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में मेहमान टीम ने आयरलैंड को एक विकेट से मात देते हुए जीत दर्ज की थी। इस मैच में कीवी टीम को 301 रनों का लक्ष्य मिला था। टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 40 ओवरों तक 6 विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे।
आखिरी की 60 गेंदों में कीवी टीम को मैच जीतने के लिए 101 रन और बनाने थे। माइकल ब्रेसवेल 46 गेंदों पर 41 रन बनाकर क्रीज डटे हुए थे और उनके साथ ईश सोढ़ी 18 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 49वें ओवर के खत्म होने तक न्यूजीलैंड के हाथ में सिर्फ एक विकेट बचा और उन्हें अभी भी मैच जीतने के लिए 20 रनों की जरूरत थी। ब्रेसवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ओवर की पहली पांच गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़ते हुए 24 रन बना डाले। इस मैच में ब्रेसवेल ने 82 गेंदों पर नाबाद 127 रनों की पारी खेली थी।
#1 पाकिस्तान - 111 रन बनाम बांग्लादेश (मीरपुर, 2014)
2002 के बाद वनडे में 41-50 ओवरों के बीच सफलतापूर्व रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है। एशिया कप 2014 के 8वें मैच में पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश द्वारा मिले 327 रनों को लक्ष्य को 49.5 ओवरों में हासिल करते हुए 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।
इस मुकाबले में पाकिस्तान को आखिरी के दस ओवरों में 109 रन बनाने थे और छह विकेट उनके हाथ में थे। शाहिद अफरीदी ने तूफानी बल्लेबाज करते हुए 25 गेंदों पर सात छक्कों और दो चौकों की मदद से 59 रन बनाये जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते हुए 329/7 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।