#1 न्यूजीलैंड (2015, 2019)
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त रूप से हुए 2015 वर्ल्ड कप में ब्रेंडन मैकलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। मेलबर्न में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी बिखर गई और ग्रांट इलियट (83) की बदौलत वे किसी तरह 183 रन बना सके। ऑस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवर में मुकाबला जीत लिया और न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।
2019 वर्ल्ड कप में अंडरडॉग के रूप में आने वाली न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत को हराया और फिर फाइनल में इंग्लैंड को हर मोर्चे पर कड़ी टक्कर दी। हालांकि, इस बार भी किस्मत न्यूजीलैंड के साथ नहीं थी।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: अंतिम ओवर के विवादित ओवर थ्रो बाउंड्री पर केन विलियमसन का बड़ा बयान
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 241 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड भी 241 रन ही बना सका। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने 15-15 रन बनाए जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड विजेता बनी।