#2 राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल के पहले सीजन में ही ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स का तब से आईपीएल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम हर साल नए खिलाड़ियों और योजनाओं के साथ आती है लेकिन मैदान पर इसका असर नहीं दिखता। पिछले सीजन टीम के पास स्मिथ, स्टोक्स, बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी थे लेकिन टीम अंतिम स्थान पर रही। राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक भारतीय ऑलराउंडर की कमी साफ़ दिखती है, चार ही विदेशी खिलाड़ियों के कारण टीम का बैलेंस नहीं बनता है। अर्जुन तेंदुलकर अगर राजस्थान की टीम में आते हैं तो टीम का बैलेंस बेहतर हो सकता।
#1 मुंबई इंडियंस
जब नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर का नाम दिखा तो सभी के मन में यही आया कि इन्हें बिना किसी संदेह के मुंबई इंडियंस की टीम खरीद सकती है। अर्जुन तेंदुलकर को कई बार मुंबई का समर्थन करते हुए भी देखा गया है और वो टीम के माहौल से भी परिचित है। मुंबई की टीम वैसे भी युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती है , ऐसे में अगर अर्जुन को मुंबई की टीम खरीदती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।