इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के इस सीजन को बीच में खिलाड़ियों तथा सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने की वजह से फिलहाल अभी अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई की तरफ टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को भविष्य में कराने के लिए सही समय का चयन करने का प्रयास जारी है। हालांकि आईपीएल के रद्द होने से काफी समर्थकों तथा कुछ खिलाड़ियों को निराशा हुयी है लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह एक सही फैसला है।
इस आईपीएल कई टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पिछले सीजन बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। वहीं आरसीबी की टीम भी इस बार बेहत मजबूद टीम के रूप में नजर आयी। कई अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को जरूर आईपीएल के टलने से नुकसान हो सकता है लेकिन कई टीमों के लिए यह फैसला काफी फायदेमंद साबित होने वाला है।
यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला
इस लिस्ट में वो टीमें शामिल हैं, जिनके कई खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए या फिर कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के बीच में ही हटने का फैसला किया। ऐसे में टीमों के लिए खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट खोजने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में अगर टूर्नामेंट भविष्य में फिर से शुरू होगा तो इन टीमों के खिलाड़ियों के वापस आने से इन्हें जरूर फायदा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं।
3 टीमें जिन्हें IPL 2021 के स्थगित होने से फायदा होगा
#3 पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2021 के बीच में ही बबल से बाहर जाकर अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाना पड़ा। राहुल का ऑपरेशन 3 मई को हुआ था और बबल से बाहर जाने के कारण उन्हें टीम से जुड़ने से पहले 7 दिन तक क्वारंटीन रहना पड़ता और इसकी वजह से निश्चित तौर पर राहुल कम से 3-4 मैच नहीं खेल पाते।
राहुल जो टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उनकी गैरमौजूदगी में टीम को जरूर नुकसान होता। ऐसे में टूर्नामेंट के स्थगित होने से राहुल को अब पूरी तरह फिट हो जाएंगे और जब टूर्नामेंट कभी भविष्य में शुरू होगा तो राहुल टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
#2 दिल्ली कैपिटल्स (DC)
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन नए कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी में जबरदस्त रहा। दिल्ली ने इस सीजन 6 मैच जीते और अंकतालिका में टॉप पर थी लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने से अब शायद पंत हमें कप्तानी करते हुए दिखाई ना दे। नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बाहर हो गए थे और उनकी जगह पंत को कप्तान बनाया गया था लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने से अय्यर के पास फिट होने का मौका है। भविष्य में जब कभी टूर्नामेंट शुरू होगा तो वह टीम के साथ जुड़ जायेंगे। दिल्ली को बतौर कप्तान भले ही अय्यर की कमी न खली हो लेकिन बतौर बल्लेबाज अय्यर ने पिछले सीजन 519 रन बनाये थे। इस सीजन दिल्ली को मध्यक्रम में अय्यर की कमी जरूर खली।
टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी अपने परिवार में कोरोना के मामलों को देखते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। ऐसे में जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू होगा तो वह उपलब्ध होंगे, जिसका फायदा टीम को मिलेगा।
#1 राजस्थान रॉयल्स (RR)
आईपीएल 2021 के स्थगित होने से अगर किसी टीम को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा तो वह राजस्थान रॉयल्स है । टीम के लिए इस सीजन के पहले जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से उपलब्ध नहीं थे। वहीं बाद में बेन स्टोक्स भी पहले ही मैच के बाद चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद एंड्रू टाई और लियाम लिविंगस्टोन ने बीच में टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला किया था। इन सब को देखते हुए राजस्थान रॉयल्स के ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं बचे थे और टीम को टूर्नामेंट में कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही खेलना पड़ रहा था। ऐसे में टूर्नामेंट जब भविष्य में कभी शुरू होगा तो यह खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध होंगे और टीम को इसका फायदा मिलेगा।