3 टीमें जिनके पास IPL 2025 के लिए है सबसे खतरनाक ओपनिंग कॉम्बिनेशन 

विराट कोहली और जोस बटलर
विराट कोहली और जोस बटलर

3 Best opening combination for IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियो पर जमकर पैसों की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक कमाई ऋषभ पंत ने की, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा। ऑक्शन के बाद सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं और पूरी उम्मीद है कि इस बार सीजन के दौरान कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।

Ad

IPL 2025 में ज्यादातर खिलाड़ी इस बार नई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। कुछ टीमों की ओपनिंग जोड़ी भी बदलने वाली है। आइए जानते हैं, उन 3 टीमों के बारे में जिनके पास IPL 2025 के लिए खतरनाक ओपनिंग कॉम्बिनेशन है।

3. शुभमन गिल-जोस बटलर (गुजरात टाइटंस)

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के लिए इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर को अपने साथ जोड़ लिया है। बटलर पिछले कुछ सीजन से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और वह संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत किया करते थे। बतौर ओपनर बल्लेबाज बटलर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। गिल के साथ मिलकर वह गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाने का काम करेंगे। बटलर के होने से युवा बल्लेबाज गिल भी खुलकर बल्लेबाजी कर सकेंगे।

2. सुनील नरेन-क्विंटन डी कॉक (कोलकाता नाइट राइडर्स)

क्विंटन डी कॉक लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर अब कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए हैं। डी कॉक आईपीएल के आगामी सीजन में सुनील नरेन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। नरेन पिछले लम्बे समय से इस भूमिका को निभाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, डी कॉक भी ओपनिंग करने का काफी अनुभव है। वह आईपीएल में अब तक 3157 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं।

1. विराट कोहली-फिल साल्ट (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

फाफ डू प्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं। ऐसे में RCB की तरफ से भी IPL 2025 में एक नई ओपनिंग जोड़ी नजर आएगी। विराट कोहली के साथ मिलकर फिल साल्ट इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। साल्ट को आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ में खरीदा है। वह इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के स्क्वाड के सदस्य थे। कोहली और साल्ट की सलामी जोड़ी किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर देगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications