IND vs NZ: 3 चीजें जो फैंस को बेंगलुरु टेस्ट से पहले जरूर जाननी चाहिए

Neeraj
Photo Credit: X@adheeraeditz
Photo Credit: X@adheeraeditz

IND vs NZ, Bengaluru Test: भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हाल ही में टीम इंडिया ने अपने घर पर बांग्लादेश का टेस्ट और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे। वहीं, कीवी टीम श्रीलंका के हाथों टेस्ट सीरीज हारकर आ रही है, जिसके चलते वे दबाव में होंगे। दोनों टीमों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली ये सीरीज काफी अहम है। हालांकि, सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के फैंस के लिए तीन चीजों के बारे में जानना बहुत जरुरी है, जिनके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।

3. भारत को मिल सकता है 3 नंबर पर नया बल्लेबाज

बेंगलुरु में होने वाले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 3 नंबर पर एक नया बल्लेबाज मिल सकता है। दरअसल, धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल के इस मुकाबले में खेलने को लेकर खतरा मंडरा रहा है। गिल गर्दन में ऐंठन की समस्या से परेशान हैं। ऐसे में सरफराज खान को उनकी जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। अगर ऐसा होता है है, तो वो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।

2. मुकालबे पर मंडरा रहा है बारिश का साया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश विलन बन सकती है। कानपूर टेस्ट की तरह इस मुकाबले में भी बारिश फैंस के मजे को किरकिरा कर सकती है। मैच में पूरे पांच दिन का खेल हो इसकी संभावना कम लग रही है। 16 से 18 अक्तूबर के बीच में बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, तीन दिन बारिश के तेज होने की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी के चलते खेल जरूर प्रभावित हो सकता है। पूरे दिन के खेल के रद्द की कोई संभावना काफी कम है।

1. बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में विराट का शतक

पिछले कुछ समय से पहले विराट कोहली का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि 2012 में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब पिछली बार टेस्ट मैच खेला था, तो उसमें शतकीय पारी खेली थी। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने मैच को पांच विकेट से जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now