3 चीजें जो ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए टीम इंडिया को करने की है जरूरत

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 3 - Source: Getty

3 things India must do to beat Australia in Gabba: भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत दमदार तरीके से की थी। हालांकि, डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से उन्हें हराते हुए बदला पूरा किया था। अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है जिसे ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला भी माना जाता रहा है। हालांकि, भारत ने पिछली बार गाबा में ही ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस बार भी वे इसी प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेंगे।

Ad

आइए जानते हैं वो 3 चीजें क्या होंगी जो भारत को गाबा टेस्ट जीतने के लिए करनी होंगी।

#3 पहली पारी में बनाने होंगे पर्याप्त रन

अगर भारत को गाबा टेस्ट जीतना है तो उनके बल्लेबाजों को पहली पारी में अच्छा स्कोर बनाना होगा। अब तक खेले गए दोनों ही टेस्ट में भारत के बल्लेबाज पहली पारी में पर्याप्त स्कोर नहीं बना पाए। पर्थ में तो भारत वापसी करने में कामयाब रहा था लेकिन एडिलेड में पहली पारी में बना कम स्कोर ही उन्हें भारी पड़ा था। अगर पिछले बार के गाबा में मिली जीत को भी याद किया जाए तो वहां भी भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले केवल 33 रन ही कम बनाए थे।

#2 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मत दें बड़ी पारी खेलने का मौका

एडिलेड टेस्ट में भले ही भारत पहली पारी में 180 रनों पर ही ऑल आउट हो गया था लेकिन उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया था। हालांकि, इस दौरान भारत की सबसे बड़ी परेशानी यह रही कि वे ट्रेविस हेड को रोक नहीं पाए। गाबा टेस्ट में भी भारत को कोशिश यही करनी होगी कि चाहे वो हेड हों या कोई अन्य बल्लेबाज उसे बहुत बड़ी पारी खेलने का मौका ना दिया जाए।

Ad

हेड ने 140 रन तब बनाए थे जब लगभग 80 के आसपास उनका एक कैच छूटा था। भारतीय गेंदबाजों को नियमित अंतराल पर विकेट निकालने की कोशिश करनी होगी और फील्डर्स को उनका भरपूर साथ देना होगा।

#1 कम से कम तीन लोगों को दिखाना होगा अपना स्पेशल

पर्थ टेस्ट में यह देखा गया था की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और विराट कोहली ने अद्भुत बल्लेबाजी की थी। अगर ऑस्ट्रेलिया में आपको टेस्ट जीतना है तो इसी तरह कम से कम तीन खिलाड़ियों को मैच में कुछ स्पेशल करना होगा। एडिलेड की दोनों पारियों में गेंद या बल्ले से भारत का कोई भी खिलाड़ी कुछ स्पेशल नहीं कर पाया था। अगर भारत को गाबा में लगातार दूसरी टेस्ट जीत हासिल करनी है तो इस मुकाबले में कम से कम तीन खिलाड़ियों को अपना स्पेशल देना होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications