IPL 2025: 3 चीजें जिसमें सुधार करके कोलकाता नाइट राइडर्स PBKS के खिलाफ हासिल कर सकती है जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (Image Credits:Iplt20)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (Image Credits:Iplt20)

3 Changes KKR Need To Adapt Beat PBKS : आईपीएल 2025 का सफर अब अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लीग स्टेज के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आज पंजाब किंग्स से होने जा रही है। पिछले मैच में कोलकाता को गुजरात से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Ad

कोलकाता ने पिछला मुकाबला गुजरात के खिलाफ भी घरेलू मैदान पर ही खेला था और टीम ने प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव किया, लेकिन फिर भी टीम के हाथ हार ही लगी। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स का सफर इस सीजन में अच्छा रहा है, लेकिन पिछले मैच में आरसीबी ने टीम को मात दी।

अब हम आपको बताने जा रहे कि कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए ये 3 काम करने होंगे।

3.बल्लेबाजों को बनाने होंगे रन

आईपीएल 2025 में केकेआर की बल्लेबाजी काफी खराब रही है। गुजरात के खिलाफ टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना सकी। इससे पहले पंजाब के खिलाफ 95 पर आलआउट हो गई थी तो इससे साफ है कि टीम के बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी अच्छा खेल रहे हैं। वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक और सुनील नारेन ने एक-एक अच्छी पारी खेली है। रसेल, रिंकू और रमनदीप ने एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेली है। अब अगर टीम को जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।

Ad

2.सही समय पर सही गेंदबाज को उतारना

पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में गेंदबाजों में से हर्षित राणा ने अच्छा प्रदर्शन किया था और पंजाब को 111 पर आल-आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। रहाणे को मैच में परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी में बदलाव करना होगा और सही जगह पर सही फैसला लेना होगा। दरअसल स्पिनर ने भी मैच में अहम रोल निभाया था। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारेन ने भी गेंदबाजी में अपनी रोल निभाते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। अब रहाणे के लिए यह तय करना काफी अहम होगा कि किस समय मैच में स्पिनर को लाना है।

1.टीम में करने होंगे ये बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मैच में अपनी टीम में बदलाव करते हुए विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक की जगह रहमानुल्लाह गुरबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। इसके अलावा मोईन अली को भी टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वह विकेट निकालने में सफल नही हो पाए। अब केकेआर अब टीम तीसरे स्पिनर के रूप में अनुकूल रॉय को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। आंद्रे रसेल की जगह रोवमैन पॉवेल को टीम में शामिल कर सकते हैं, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications