3 Things MI Need To DO Beat DC In IPL 2025: आज, 13 अप्रैल को डबल हेडर रविवार में शाम को दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी। सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और पॉइंट्स टेबल में मुंबई नौवें स्थान पर है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। एमआई ने इस ग्राउंड पर 2019 के बाद से अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में शानदार रहा है। आईपीएल 2025 में दिल्ली की टीम काफी आक्रामक नजर आ रही है और वह 4 में से 4 मुकाबलों में जीत के साथ पॉइट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। अब इन सब को देखते हुए एमआई को IPL 2025 के दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में हराने के लिए कुछ चीजों सही करने की जरूरत है
आइए देखते हैं मुंबई को अपनी टीम में कहां सुधार की जरूरत है।
3.स्पिन गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
पॉइटंस टेबल में मुंबई इंडियंस नौवें और दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच कुछ ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि दोनों के स्पिनर्स का रिजल्ट बहुत अलग है। मुंबई के स्पिनर मिचेल सैंटनर और विग्रेश पुथुर सामने वाली टीम पर दबाव बनाने में सफल नहीं हुए हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में पिछले कुछ मैचों में स्पिनर्स का दबदबा रहा है। एमआई के पास चार तेज गेंदबाजों के ऑप्शन हैं और अब मुंबई को यह फैसला करना होगा कि मैच में स्पिनर्स का इस्तेमाल और आगाज कब करना है। अगर स्पिनरों को शुरुआत में कुछ मुश्किल ओवर का सामना करना पड़ा और वह विकेट नहीं निकाल पाए तो यह मुंबई के लिए मैच में गलत साबित हो सकता है।
2.नबर-3 की गुत्थी सुलझाना
मुंबई इंडियंस का बैटिंग लाइन-अप काफी खराब है। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए विल जैक्स आ रहे हैं जबकि वो इस पोजिशन पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। मुंबई को तिलक वर्मा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए, जो उनकी ताकत है और टीम के लिए रन बटोर सके। टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद तिलक वर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो टीम को अब इसमें सुधार करने की जरूरत है। टीम के पास नंबर-5 के लिए कोई बेहतरीन ऑप्शन नहीं है वह विल जैक्स को भेज सकते हैं, जिसके बाद हार्दिक पांड्या के साथ नमन धीर पारी को आगे ले जा सके और टीम के लिए एक अच्छा टोटल बना सके।
1.जसप्रीत बुमराह का सही ओवर में इस्तेमाल करना
विश्व के सबसे शानदार पेसर में से एक जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है। बुमराह ने चोट के बाद आरसीबी के खिलाफ मैच में वापसी की। आरसीबी के खिलाफ बुमराह को नई गेंद से गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतारा गया, जो सबके लिए काफी आश्चर्यजनक था। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर कुछ खास कमाल कर नहीं पाए हैं। बुमराह किसी भी ओवर में गेंदबाजी करके टीम को विकेट दिलाने की काबलियत रखते हैं, लेकिन एमआई के बाकी गेंदबाज ऐसे नहीं हैं। बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ पावरप्ले और मिडिल के एक-एक ओवर में गेंदबाजी की। इसके अलावा डेथ ओवर में दो ओवर फेंके, जो यकीनन उनका इस्तेमाल करने का सही तरीका लगता है। हार्दिक को बुमराह से सही समय पर गेंदबाजी करवाना मैच का फैसला बदल सकती है।