'वो ये डिजर्व नहीं करते थे,' MI के पूर्व कोच ने हार्दिक पांड्या को लेकर दी प्रतिक्रिया; रोहित शर्मा संग फ्रेंचाइजी के रिश्तों पर भी की बात

Rajasthan Royals v Mumbai Indians - Source: Getty
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या Source: Getty

Mark Boucher on Hardik Pandya: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है। लीग की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ रविवार, 23 मार्च को खेलेंगी। 2024 का सीजन मुंबई इंडियंस के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। एक तरफ जहां रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या ने टीम की कप्तानी संभाली थी तो फ्रेंचाइजी ने पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहते हुए सीजन में अपना सफर खत्म किया था।

Ad

अब मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर ने टीम के चुनौतीपूर्ण सीजन पर बात की। बाउचर ने मीडिया से बात करते हुए हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए कहा,

"मैं हार्दिक के लिए बोलना नहीं चाहता हूं। वह खुद अपने लिए बोल सकते हैं। एक कोच होने के नाते में बस इतना कह सकता हूं कि यह हार्दिक के लिए काफी मुश्किल रहा होगा। घरेलू दर्शक जब आपका हर तरफ मजाक उड़ा रहे हो तो उनके सामने जाना कभी आसान नहीं होता है और सिर्फ घरेलू दर्शक ही नहीं बल्कि पूरा भारत उनका मजाक उड़ा रहा था। हालांकि वह इसके हकदार नहीं थे। फैंस की अपनी राय हो सकती है और मैं उनका सम्मान करता हूं।"

हार्दिक और रोहित के बीच सब ठीक होगा

फ्रेंचाइजी के पूर्व कोच ने कहा कि आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है और भारत के पास चीजों को संभालने का वक्त था। हार्दिक ने रोहित शर्मा से बात की होगी। उन्होंने इन मुद्दों को सुलझा लिया होगा और मैं बहुत खुश हूं। किसी भी क्रिकेटर को ऐसे दौर से गुजरते हुए देखना अच्छा नहीं हो सकता है।

Ad

हार्दिक और रोहित के बीच सब ठीक होगा

बाउचर ने टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की है। हर कोई बहुत खुश है। मुंबई इंडियंस के वर्तमान हेड कोच महेला महेला जयवर्धने के लिए यह कोई बड़ी चिंता की बात नहीं होगी। टीम में सब कुछ ठीक होगा। मुझे उम्मीद है कि लोग मुंबई इंडियंस को पसंद करेंगे और उन्हें सपोर्ट करेंगे, जिससे खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दे सकें।

बता दें कि मार्क बाउचर दो सीजन तक एमआई के लिए कोच रहे। हालांकि उन्होंने हार्दिक के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि हार्दिक एक बहुत ही मेहनती और सुलझे हुए इंसान हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications