ENG vs IND: 3 चीजें जो एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को हराने के लिए टीम इंडिया को करनी होंगी सही

England & India Net Sessions - Source: Getty
अभ्यास के दौरान जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल

ENG vs IND: भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत मनमुताबिक नहीं रही और उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच 2 जुलाई से एजबेस्टन, बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जाना है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करने को देखेगी। हालांकि, इसके लिए उसे पहले टेस्ट की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि लीड्स में शुभमन गिल एंड कंपनी कुछ मामलों में अच्छा नहीं कर पाई थी।

Ad

ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सही होने पर टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने में मदद कर सकती हैं।

3. फील्डिंग में करना होगा सुधार

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की हार के प्रमुख कारणों में से एक खराब फील्डिंग भी रही। भारतीय खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए और इसका पूरा फायदा विपक्षी बल्लेबाजों ने उठाया। ऐसे में एजबेस्टन में इस गलती को दोहराने से बचना होगा और कैच पकड़ने होंगे, ताकि जल्दी से जल्दी इंग्लैंड को निपटाया जा सके।

Ad

2. कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करना

भारत ने पहले टेस्ट में एकमात्र स्पिनर के रूप में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में दो स्पिन गेंदबाजों के खिलाए जाने की चर्चा हो रही है लेकिन यहां भी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को जडेजा के साथ मौका मिल सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को स्पिन ऑलराउंडर के बजाए स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए, जो एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं। कुलदीप के आने से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा।

1. जसप्रीत बुमराह को खिलाया जाए

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले साफ़ कर दिया गया था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलेंगे। उन्होंने लीड्स में खेले गए मैच में हिस्सा लिया था लेकिन एजबेस्टन में उनके खेलने की स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दावा किया था कि बुमराह उपलब्ध हैं लेकिन उनको लेकर आखिरी समय पर फैसला लिया जाएगा। ऐसे में अगर धाकड़ तेज गेंदबाज फिट है तो उसे जरूर खिलाना चाहिए, क्योंकि उनके बिना गेंदबाजी अटैक काफी कमजोर हो जाएगा और टीम इंडिया पहले ही एक टेस्ट हार चुकी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications