3 uncapped players Team India T20I squad against Bangladesh: आईपीएल 2025 के लिए लीग की गर्वनिंग कॉउंसिल ने सभी नियम घोषित कर दिए हैं और अब रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट के आने का इंतजार है। अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी के पास 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम होगा, जो डायरेक्ट या फिर राइट टू मैच कार्ड के जरिए चुना जा सकते हैं। हालांकि, इसमें सिर्फ 5 ही कैप्ड खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए ये संख्या 2 है। अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी को 4 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे, ऐसे में कई ऐसे खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, जिन्होंने अपनी टीम के लिए अच्छा किया।
हालांकि, इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है, जो काफी अहम है। अगर कोई अनकैप्ड प्लेयर खिलाड़ियों के रिटेंशन लिस्ट जमा करने की अंतिम तिथि से इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू कर लेता है तो वह कैप्ड खिलाड़ी ही माना जाएगा। ऐसे में फ्रेंचाइजी फिर से उसे 4 करोड़ में रिटेन नहीं कर पाएगी, बल्कि कम से कम 11 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे।
इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किए गए तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर फैंस के साथ-साथ उनकी फ्रेंचाइजी की भी नजर होगी। आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने बांग्लादेश सीरीज में डेब्यू कर लिया तो फ्रेंचाइजी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
3. मयंक यादव
आईपीएल 2024 में अपनी तेज गति से कहर बरपाने वाले मयंक यादव अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है। इस गेंदबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करते हुए काफी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन बाद में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। हालांकि, उनकी गति और प्रदर्शन के कारण एलएसजी उन्हें निश्चित तौर पर रिटेन करने को देखती लेकिन अब अगर उनका टी20 सीरीज में डेब्यू हो गया तो फिर फ्रेंचाइजी को 4 करोड़ रूपए से ज्यादा की रकम चुकानी पड़ेगी।
2. नितीश कुमार रेड्डी
ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने भी आईपीएल 2024 में काफी प्रभावित किया था। उन्होंने बल्लेबाजी में कुछ शानदार पारियां खेली थीं, इसके अलावा मध्यम गति से गेंदबाजी करते भी नजर आए थे। इस तरह के ऑलराउंडर का ऑक्शन में आसानी से मिलना मुश्किल है। इसी वजह से उम्मीद थी कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन कर सकती है लेकिन अब नितीश का भी चयन भारतीय टीम में हुआ है। अगर उन्हें डेब्यू का मौका मिला तो फिर वह भी कैप्ड खिलाड़ी बन जाएंगे।
1. हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा पिछले काफी समय से भारतीय टीम की रडार पर हैं। उन्हें जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भी चुना गया था। हालांकि, इन दोनों ही दौरों पर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी किस्मत चमक सकती है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को कैप्ड खिलाड़ी के रूप में ही रिटेन करना पड़ सकता है।