आईपीएल 2021 को शुरू हुए दो सप्ताह का वक़्त हो चुका है और कोरोना जैसी महामारी के समय घर पर रहकर इस सीजन लोग इसका मजा उठा रहे हैं। इस सीजन अभी तक शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। मुंबई में बड़े स्कोर वाले मैच देखे गए, वहीं चेन्नई में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। हर सीजन की तरह इस सीजन भी कई खिलाड़ियों को पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिला। वहीं कई खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी से एक बार फिर खेलते हुए नजर आये।
यह भी पढ़ें : IPL के एक ओवर में 4 या उससे ज्यादा छक्के एक से ज्यादा बार लगाने वाले 3 बल्लेबाज
ऑक्शन में महंगे बिके मॉरिस, जेमिसन, मैक्सवेल, शाहरुख़ खान और मोइन अली अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन भी कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करते नजर आये। इनमें से कुछ खिलाड़ी पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। आईपीएल हमेशा से ही ऐसे खिलाड़ियों के लिए अपने हुनर को दिखाने का सबसे बेहतरीन मंच रहा है और अनकैप्ड खिलाड़ी इस मंच का फायदा उठाकर अपने हुनर का परिचय दे रहे हैं। आज इस आर्टिक्ल में हम ऐसे ही 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन अभी तक सभी को प्रभावित किया है।
3 अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने IPL 2021 में अपने अभी तक के प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है
#3 दीपक हूडा
आईपीएल 2021 से पहले दीपक हूडा के लिए पिछले कुछ समय अच्छा नहीं रहा था। घरेलू टूर्नामेंट में कप्तान क्रुणाल पांड्या से कुछ विवाद के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में उन्हें खुद को साबित करना था और वह ऐसा करने में अभी तक आईपीएल में कामयाब भी हुए हैं। दीपक हूडा ने अपने इस सीजन के पहले मैच में ही धमाकेदार अर्धशतक लगाया था। बल्ले के साथ-साथ इस सीजनगेंद से भी 7 से कम की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए दीपक ने एक विकेट भी हासिल किया। वह इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए अभी तक अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं।
#2 चेतन सकारिया
घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण चेतन सकारिया को आईपीएल में पहली बार खेलने का मौका मिला। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा। सकारिया इस सीजन अभी तक गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने बहुत ज्यादा विकेट तो नहीं लिए लेकिन मुंबई के मैदान में बड़े स्कोर वाले मैचों में कम रन देकर महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट हासिल किये हैं। सकारिया ने इस सीजन 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किये हैं। सकारिया ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह इस सीजन इमर्जिंग प्लेयर के विजेता बन सकते हैं।
#1 हर्षल पटेल
आईपीएल के इस सीजन से पहले आरसीबी की टीम ने हर्षल पटेल को ट्रेड के माध्यम से दिल्ली कैपिटल्स की टीम से अपनी टीम में शामिल किया था। उनका यह कदम बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ और हर्षल इस सीजन उनके मैच विनिंग गेंदबाज साबित हो रहे हैं। हर्षल पटेल ने इस सीजन 4 मैच खेले हैं और उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक मैच में पांच विकेट भी चटकाए थे। हर्षल डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के लिए रन रोकते हैं और विकेट भी चटका रहे हैं।