RCB Playoffs Scenarios : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने पहले 8 मुकाबलों में 7 गंवाएं और लगभग अंतिम 4 की दौड़ से अपने आप को बाहर कर दिया। हालांकि आरसीबी ने पिछले 2 मुकाबले जीतकर एक बार फिर अपनी प्लेऑफ्स की उम्मीदें जिन्दा कर दी है। बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स को लगातार दो मैचों में पटखनी दी। अंक तालिका में आरसीबी अभी भी सबसे नीचे 10वें स्थान पर बनी हुई है। हालांकि 3 ऐसे समीकरण है जिससे बेंगलुरु टीम अभी भी टॉप 4 का हिस्सा बन सकती है।
पहला समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी बाकी बचे चारों मैचों को जीतना जरुरी होगा जिसके साथ अंक तालिका में उनकी 7 जीत और 14 अंक हो जाए। आरसीबी के अगले 4 मुकाबले गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जायेंगे। गुजरात और पंजाब के खिलाफ आरसीबी अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी है जबकि दिल्ली से पहली बार इस सीजन में भिड़ंत होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी को जीत मिली थी। ऐसे में आगमी चारों मुकाबले बेंगलुरु के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं।
दूसरा समीकरण
कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टॉप टीमें अपने मुकाबले हारे और 7 जीत व 14 अंकों से आगे न बढ़ पाए। आईपीएल प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए सभी टीमों को 7 जीत हासिल करनी होगी। इसलिए आरसीबी अपने बाकी बचे मैच जीतकर 14 अंकों पर पहुंचे और एक मौका अंतिम 4 में जाने का बनाये।
तीसरा समीकरण
14 अंकों पर यदि सभी टीमों के बीच क्वालिफिकेशन की लड़ाई होगी तो आरसीबी को अपने बाकी चारों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जिससे नेट रनरेट पर भी प्रभाव पड़े और आरसीबी अंतिम 4 में जगह बनाने की एक मजबूत दावेदार बन जाए। आरसीबी फ़िलहाल 6 अंकों और -0.41 के नेट रनरेट से 10वें स्थान पर बनी हुई है।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को 24 गेंद रहते 9 विकेट से मात दी और 201 रनों का लक्ष्य 16 ओवर में प्राप्त किया। इस जीत में विराट कोहली 70 रन और विल जैक्स 100 रनों का अहम योगदान रहा।