IPL 2024 : RCB की जीत पर विराट कोहली की बहन ने साझा किया जबरदस्त पोस्ट, विल जैक्स की जमकर की तारीफ

(PC : Bhawna Kohli Dhingra and IPL Website)
(PC : Bhawna Kohli Dhingra and IPL Website)

Virat Kohli Sister Bhawna Dhingra Praises RCB Victory : आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब शुरुआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने पिछले दो मुकाबलों में बेहतरीन जीत हासिल की है। सनराइजर्स हैदराबाद को हारने के बाद रविवार दोपहर में हुए मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात टाइटन्स को बुरी तरह पटखनी दी। बेंगलुरु की जीत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विल जैक्स का अहम योगदान रहा। आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली की बहन ने एक इन्स्टाग्राम स्टोरी साझा की और उसमें अपने भाई और विल जैक्स की तारीफ भी की है।

Ad

किंग कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने अपनी इन्स्टा स्टोरी पर लिखा कि, 'जब लोग आपके प्रति असंतुलन पैदा करते हैं, तो ब्रह्मांड संतुलित होता है। इस प्रदर्शन को जारी रखो दोस्तों. सदैव गौरवान्वित रहने का अहम कारण। क्या कमाल है जैक और विराट। आप लोगों ने मैच में धमाल मचा दिया।' बता दें कि विराट की बहन भावना ने उन आलोचकों को परोक्ष रूप से जवाब दिया है जो उनके भाई की टीम और उनके खेलने के तरीके पर लगातार सवाल उठा रहे थे।

विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 44 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर विल जैक्स ने 41 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। विल जैक्स ने अपनी इस तूफानी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाये। आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ मुकाबला 4 ओवर पहले ही खत्म कर दिया और अंक तालिका में 2 अंक और प्राप्त कर लिए हैं।

आरसीबी ने 10 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं और अंतिम 4 की उम्मीदें अपनी खत्म नहीं होने दी है। यदि टीम अगले 4 मैचों में लगातार जीत हासिल कर ले तो बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की दावेदार बनी रहेगी।

बात अगर विराट कोहली के फॉर्म की करें तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 4 अर्धशतक और 1 शतक जमाया है और 10 मैचों में कुल 500 रन बना डाले है। विराट कोहली फ़िलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications