आईपीएल (IPL) 2021 का अभी तक का सीजन काफी अलग साबित हुआ है। इस बार सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेल रही हैं और इसी वजह से कई टीमों के प्रदर्शन में काफी ज्यादा प्रभाव देखा गया है। आरसीबी के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट बहुत बेहतरीन साबित हुआ है, वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक काफी निराशाजनक रहा है। आईपीएल में आज होने वाले मैचों के बाद सभी टीमें इस सीजन के 5-5 मुकाबले पूरे कर लेंगी।
यह भी पढ़ें : IPL के एक ओवर में 4 या उससे ज्यादा छक्के एक से ज्यादा बार लगाने वाले 3 बल्लेबाज
हर सीजन की तरह इस सीजन भी आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का एक बेहतरीन मंच था। हालाँकि कुछ नए खिलाड़ियों ने इस मौके को भुनाया और कई खिलाड़ी अभी तक इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी हाल ही में भारतीय टीम के लिए भी खेल कर आये थे और इनके पास अच्छा प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप के लिए स्क्वॉड में अपना दावा मजबूत करने का सही मौका था। हालांकि अभी तक यह खिलाड़ी पूरी तरह से निराश करते ही नजर आये हैं। आज हम ऐसे ही 3 युवा भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2021 में अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं।
3 युवा भारतीय खिलाड़ी जो IPL 2021 में अभी तक फ्लॉप साबित हुए हैं
#3 प्रसिद्ध कृष्णा
घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए वनडे टीम में चुना गया था। वनडे में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद सभी को यही उम्मीद थी कि प्रसिद्ध आईपीएल में अच्छा करके भारतीय टी20 टीम के लिए भी अपना दावा पेश करेंगे। हालांकि यह तेज गेंदबाज इस सीजन अभी तक अच्छा करने में नाकामयाब साबित हुआ है। कृष्णा ने इस सीजन के 5 मैचों में 9 से भी अधिक की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं और 5 ही विकेट चटकाए हैं।
#2 शुभमन गिल
कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन अभी तक जिस खिलाड़ी के ख़राब प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराशा हुयी होगी, वो शुभमन गिल हैं। पिछले सीजन केकेआर के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले गिल इस सीजन अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाज थे लेकिन यह बल्लेबाज इस सीजन बड़ी पारी खेलने में अभी तक नाकाम रहा है। गिल शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं और आउट हो जा रहे हैं। गिल के नाम इस सीजन 5 मैचों में 80 रन दर्ज हैं और उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का काफी दवाब होगा। इस सीजन केकेआर के खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण गिल की खराब बल्लेबाजी को भी माना जा सकता है।
#1 इशान किशन
मुंबई इंडियंस के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने इस सीजन सबसे ज्यादा निराश किया है। आईपीएल से पहले शानदार लय में चल रहा यह बल्लेबाज इस सीजन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है। किशन मुंबई के लिए शुरुआती 5 मैचों में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और ना ही उनकी बल्लेबाजी में वो विश्वास नजर आ रहा है। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के सबसे सफल बल्लेबाज इशान इस सीजन 5 मैचों में 14.60 की औसत से मात्र 73 रन ही बना पाए हैं। उनके बल्ले से मात्र 3 चौके और 2 छक्के ही अभी तक देखने को मिले हैं।