2019 में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले टॉप 3 युवा खिलाड़ी 

Gunjan
मार्नस लाबुशेन
मार्नस लाबुशेन

2. मयंक अग्रवाल (भारत)

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल जैसी लीग में मयंक सालों से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे। लेकिन इसके बावजूद इनकी जगह टीम में नहीं बन पा रहे थे।

लेकिन साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मयंक को एक मौका मिला। इस सीरीज में मयंक को केएल राहुल के खराब प्रदर्शन की वजह से जगह मिली थी। राहुल लगातार इस सीरीज में फ्लॉप हो रहे थे। इस मिले मौके का मयंक ने पूरा लाभ उठाया और ओपनिंग करते हुए 161 गेंदों पर 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

इस मैचों की दोनों पारियों में मयंक ने कुल 118 रन बनाये। जिसके बाद से मयंक भारत की टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा बन गए। अपने 9 टेस्ट मैचों के करियर में मयंक अब तक 67 की औसत से 872 रन बना चुके हैं। जिसमें इनके 3 शतक (2 दोहरे) और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma