3 युवा भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेल रहे हैं IPL, धमाकेदार प्रदर्शन से जीता सबका दिल

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा (Photo Credit_iplt20.com)
सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अनिकेत वर्मा (Photo Credit_iplt20.com)

3 Young Players Made Impact very First Season: आईपीएल 2025 का सफर जारी है। जो धीरे-धीरे अपने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंच रहा है। इस सीजन एक के बाद एक रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। जहां देश-विदेश के कुछ बड़े स्टार खिलाड़ी जहां फ्लॉप साबित हो रहे हैं। तो वहीं भारतीय क्रिकेट के कई युवा खिलाड़ियों को इस सीजन पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला है जिनमें से कुछ ने काफी प्रभावित किया है।

Ad

आईपीएल के इस सीजन के अब तक सिर्फ 15 मैच खेले गए हैं। इतने से छोटे सफर में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पहली बार आईपीएल में कदम रखा है और इनमें से कुछ ने अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा है। इस सीजन जैसे-जैसे मैचों का सफर आगे की तरफ अग्रसर है। वैसे-वैसे ही कई छुपी प्रतिभाएं निखरकर सामने आयी हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में इनमें से आपको बताते हैं वो 3 युवा खिलाड़ी जो पहली बार IPL का बने हिस्सा, धमाकेदार प्रदर्शन से सबको किया प्रभावित।

3.विग्नेश पुथुर

आईपीएल के इस सीजन में पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों में जो पहला नाम हर किसी की जुबां पर आया वो हैं 23 साल के विग्नेश पुथुर। मुंबई इंडियंस की टीम में खेल रहे इस युवा फिरकी गेंदबाज ने अपने पहले ही मैच में खास छाप छोड़ी। विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके। केरल क्रिकेट में बिना कोई प्रथम श्रेणी या कोई घरेलू मैच खेले ही पुथुर को आईपीएल में मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में गहरी छाप छोड़ी।

2.अश्विनी कुमार

अश्विनी कुमार... अब इस नाम से कोई क्रिकेट प्रेमी अनजान नहीं है। आईपीएल के अपने पहले ही सीजन के पहले ही मैच में अश्विनी कुमार ने रंग जमाया। बाएं हाथ के इस युवा होनहार तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने डेब्यू सीजन की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद तो अश्विनी ने इस मैच में कुल 4 विकेट हासिल किए और रातों-रात स्टार बन गए।

1.अनिकेत वर्मा

आईपीएल ने अब तक के अपने इतिहास में एक से एक युवा खिलाड़ियों को पहचान दिलायी है। जिसमें इस सीजन की सबसे बड़ी सनसनी के रूप में अनिकेत वर्मा को पहचान मिली। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे यूपी के झांसी से नाता रखने वाले इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन अपनी खतरनाक शॉट्स से तो हर किसी को प्रभावित किया है। जहां लखनऊ सुपरजायंट्स से लेकर दिल्ली कैपिटल्स तक के गेंदबाजों की कुटाई की। और पहले ही सीजन में जुबां पर चढ़ गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications