4 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में बतौर ओपनर बनाए हैं सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर, केएल राहुल बने खास लिस्ट का हिस्सा

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Photo Credit_iplt20.com)
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Photo Credit_iplt20.com)

Most 50+ Scores in IPL as Opener: आईपीएल के 18वें सीजन का रोचक सफर जारी है। शनिवार को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उनके लिए टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी ठोकी।

Ad

आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम में खेल रहे केएल राहुल ने अब नई टीम के साथ भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी दूसरी ही पारी में शानदार 77 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक और फिफ्टी जड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 4 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में बतौर ओपनर बनाए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर।

4.विराट कोहली- 40 बार (116 पारी)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। किंग कोहली ने इस लीग में 247 पारियों में 8101 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। इनमें से उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 116 पारियों में 40 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।

3.केएल राहुल- 40 बार (100 पारी)

आईपीएल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बहुत ही निरंतर रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में हर सीजन रनों का अंबार लगाया है। केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 125 पारियों में 42 बार पचास या उससे ज्यादा के स्कोर किए। जिसमें उन्होंने 40 बार तो 100 पारियों में बतौर ओपनर ही ये मुकाम हासिल किया है।

2. शिखर धवन- 49 बार (202 पारी)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरा नंबर है। धवन आईपीएल में इस सीजन नहीं खेल रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस लीग में कमाल किया है। 221 पारियों में धवन ने 53 बार पचास प्लस स्कोर किया है। जिसमें से उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 202 पारियों में 49 बार इस कारनामें को अंजाम दिया है।

1.डेविड वॉर्नर – 60 बार (163 पारी)

आईपीएल के इतिहास में विदेशी बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे हैं। इस सीजन वॉर्नर को किसी टीम ने भाव नहीं दिया। लेकिन वो बतौर ओपनर सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने इस लीग में 184 पारियों में 66 बार पचास या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। जिसमें उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर 163 पारियों में 60 बार इस काम को पूरा किया है। वो सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर सलामी बल्लेबाज के तौर पर बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications