6 गेंद पर 6 विकेट...इन 4 गेंदबाजों के नाम महारिकॉर्ड, विपक्षी बल्लेबाजों की तोड़ी कमर

4 bowlers who have taken 6 wickets in 6 balls cricket records
वीरनदीप सिंह भी लिस्ट में शामिल हैं (Photo Credit: X/@viran23)

6 wickets in one over: एक गेंदबाज के लिए 3 गेंद पर लगातार 3 विकेट यानी हैट्रिक हासिल करना एक अविश्वसनीय सपने की तरह है। हालांकि, आज हम आपको इससे भी बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद दुर्लभ है और दर्ज आंकड़ों के मुताबिक चार गेंदबाज इस शिखर तक पहुंचने में सफल रहे हैं। बता दें कि, इन चारों गेंदबाजों के एक ओवर यानी 6 गेंद पर लगातार 6 विकेट गिरे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

Ad

जाहिर तौर पर यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट और लीग मैचों में ही संभव हो पाया है। इन खिलाड़ियों ने अपने देश में छोटे मंच पर खेलते हुए ही बड़ा कारनामा कर दिखाया है और इसी की बदौलत अब इन्हें दुनियाभर में पहचान भी मिल रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहें कि इन खिलाड़ियों और उनके इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में।

इन 4 गेंदबाजों के ओवर में हुआ 6 विकेट गिरने का कारनामा

4. वीरनदीप सिंह - युवा मलेशियाई खिलाड़ी वीरनदीप सिंह ने नेपाल में आयोजित प्रो क्लब टी20 चैंपियनशिप में मलेशिया क्लब इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए यह अनोखा रिकॉर्ड हासिल किया था। उनके ओवर की पहली गेंद पर एक विकेट आया था और फिर दूसरी पर रन आउट के रूप में विकेट गिरा था। इसके बाद, उन्होंने लगातार 4 गेंद पर 4 विकेट झटके थे।

Ad

3. हर्षित सेठ- अंडर 19 कारवां ग्लोबल टी20 लीग में गेंदबाजी करते हुए हर्षित सेठ ने ओवर की लगातार 6 गेंद पर 6 विकेट हासिल किए थे और डबल हैट्रिक लेने के कारनामा किया था। हर्षित ने इस शानदार उपलब्धि को पाकिस्तान की हैदराबाद हॉक्स टीम के खिलाफ अपने नाम किया था।

2.लक्ष्मण कांबले - टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के लक्ष्मण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में लगातार 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सुर्खियां बटोरी थीं।

1. एलेड कैरी- ऑस्ट्रेलिया के एलेड कैरी ही दर्ज आंकड़ों के मुताबिक सबसे पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ओवर में लगातार 6 विकेट हासिल करने के अद्भुत कारनामे को अंजाम दिया था। एलेड कैरी ने एक घरेलू ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट में गोल्डन माइन क्लब के लिए खेलते हुए एक ओवर में डबल हैट्रिक हासिल की थी।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications