#2 डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका)
एशेज में 5-0 से जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 2014 में बुलन्द इरादों के साथ साउथ अफ्रीका पहुंची थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतकर कंगारुओं ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को डेल स्टेन के खतरनाक बाउंसर्स का सामना करना पड़ा और उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट चटका कर उन्हें शून्य पर पवेलियन भेज दिया।
#1 क्रिस ट्रेमलेट (इंग्लैंड)
स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शून्य पर आउट करने का श्रेय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट को जाता है। उन्होंने यह कारनामा 2013 में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 5-0 की एशेज जीत के दौरान किया था। पहले टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 159 रनों की बढ़त थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे और उसी कोशिश में स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हो गए थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।