#2 185* - माइक एथर्टन (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानसबर्ग (1995)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन का भी शानदार करियर रहा। इंग्लैंड के लिए कुछ वक्त उन्होंने कप्तानी भी की। बतौर कप्तान एथर्टन ने बल्लेबाजी में बढ़िया प्रदर्शन किया था। साल 1995 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर एथर्टन ने चौथी पारी में एक यादगार पारी खेली थी। जोहानसबर्ग में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड को 479 रन का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड के लिए कप्तान एथर्टन ने चौथी पारी में एक छोर से टिककर 492 गेंदों में 185 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को मैच बचाने में मदद की।
#1 196 - बाबर आजम (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कराची (2022)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम स्टार बल्लेबाज के रूप में पहचान बना चुके हैं। आजम अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रहे हैं और उनकी गिनती मौजूदा समय के टॉप बल्लेबाजों में होती है। पाकिस्तान के दौरे पर आयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट मैच में बाबर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। आजम ने इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 506 रन के टारगेट के बाद चौथी पारी में पाकिस्तान के लिए ढाल बन कर बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तानी कप्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 196 रन की लाजवाब पारी खेली थी।
ये टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बतौर कप्तान चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर है। बाबर आजम और अन्य बल्लेबाजों की मदद से पाकिस्तान ने 443/7 का स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत से वंचित कर दिया था।