#2 विराट कोहली - 2 बार ( 2015, 2016)
इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचा चुके भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली ने आईपीएल में भी खूब रन बनाये हैं। विराट कोहली की बल्लेबाजी में आरसीबी का कप्तान बनने के बाद और निखार आया और उन्होंने 2013 के बाद से जबरदस्त निरंतरता दिखाई है। इसी वजह से वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने साल 2015 और 2016 के सीजन में तो अलग ही रूप दिखाया था, जब उनके बल्ले से 500 से ज्यादा रन निकले थे। 2015 में विराट ने 505 रन बनाये थे और साल 2016 में तो कोहली ने एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाते हुए 973 रन अपने नाम किये थे।
#1 केएल राहुल - 4 बार ( 2018, 2019, 2020, 2021)
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज केएल राहुल कुछ साल पहले तक आईपीएल में ज्यादा बड़े बल्लेबाज नहीं थे। 2018 में जब से उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग्स का दामन थामा है, उसके बाद तो उनके बल्ले की आग से हर कोई दंग रह गया है। साल 2018 में आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल पर दांव लगाया उसके बाद से तो राहुल के बल्ले से खूब रन निकले हैं। केएल राहुल इसके बाद से लगातार हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। राहुल ने 2018 में 659 रन , 2019 में 593 रन , 2020 में 670 रन और आईपीएल 2021 में भी वो 626 रन अपने नाम कर चुके हैं।