#3 चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिस वजह से उन्हें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही मौका दिया जाता है। अभ्यास मैच में वो शतक लगा चुके हैं, ऐसे में अगर पहले मैच में भी वो शतक लगा दें तो कोई हैरानी नहीं होगी।
चेतेश्वर पुजारा ने 68 टेस्ट मैच की 114 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 51.19 की औसत और 46.45 की स्ट्राइक रेट से 5426 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 18 शतक और 20 अर्द्धशतक निकले हैं, जिसमे तीन दोहरे शतक भी शामिल हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का सर्वाधिक स्कोर 206 रन है।
#1 विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, जिस वजह से उन्हें लोग रन मशीन बुलाते हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के विरुद्ध वनडे सीरीज में कोहली के बल्ले से दो शतक निकले थे। इस वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
विराट कोहली 77 टेस्ट मैच की 131 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 53.76 की औसत और 57.26 की स्ट्राइक रेट से 6613 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोहली के बल्ले से 25 शतक और 20 अर्द्धशतक निकले हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनका सबसे बड़ा स्कोर 243 रन है।