4 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL में सबसे महंगे स्पेल डाले हैं 

इशांत शर्मा और संदीप शर्मा
इशांत शर्मा और संदीप शर्मा

आईपीएल को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग माना जाता है। वैसे तो टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का ही खेल कहा जाता है मगर किसी भी टीम को जिताने में गेंदबाजों का भी मुख्य किरदार होता है। खेल के इस छोटे प्रारूप में एक गेंदबाज की इकॉनमी बहुत मायने रखती है क्योंकि एक या दो महंगे ओवर किसी भी मुकाबले का रुख बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 महंगे खिलाड़ी जिनके IPL 2021 में फ्लॉप साबित होने की संभावना है

आईपीएल में हमने देखा है कि किस तरह से यहां दिग्गज गेंदबाजों को भी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों का विष्फोटक रूप देखने को मिला है। कई बार शुरू में अच्छा स्पेल डालने वाले गेंदबाज भी आखिरी के ओवरों में रन लुटा देते हैं और उनका पूरा स्पेल बहुत ही महंगा हो जाताहै। आज हम बात करेंगे ऐसे ही 4 भारतीय गेंदबाजों की जिनके नाम आईपीएल में सबसे महंगे स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड है।

4 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL में सबसे महंगे स्पेल डाले हैं

#4 उमेश यादव (0/65) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

उमेश यादव
उमेश यादव

इस सूची में चौथे पायदान पर तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं जिन्होंने रॉयल चैलेंज बैंगलोर के खिलाफ 2013 में खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के 65 रन खर्चे थे। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था और शुरुआती 5 ओवरों में आरसीबी को मात्र 32 रन ही बनाने दिए। छठा ओवर फेकने आए उमेश यादव के पहले ओवर में मात्र 8 रन और उनके दूसरे ओवर में 10 रन आए। उनके अंत के 2 ओवरों में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने जमकर चौकों-छक्कों की बरसात की और उनकी आखिरी 12 गेंदों पर 47 रन जड़ दिए।

#3 संदीप शर्मा (1/65) बनाम पंजाब किंग्स

संदीप शर्मा
संदीप शर्मा

उमेश यादव की तरह ही संदीप शर्मा के नाम भी अपने 4 ओवर के स्पेल में 65 रन खर्च करने का रिकॉर्ड है , जो उन्हें इस सूची में तीसरे नंबर पर लाता है। पंजाब की तरफ से खेलते हुए 2014 के इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संदीप शर्मा का पहला ओवर बेहद किफायती गया और उन्होंने मात्र 6 रन दिए और उनके दूसरा ओवर में भी मात्र 7 रन पड़े। मगर अंत के ओवरों में शिखर धवन और नमन ओझा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते उनका स्पेल बेहद निराशाजनक रहा और 4 ओवर के बाद उनके नाम एक विकेट लेने के बाद 65 रन थे।

#2 इशांत शर्मा (0/66) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस सूची में दूसरे पायदान पर है। 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध हुए मुकाबले में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 66 रन दिए जो उस समय के सबसे महंगे स्पेल का रिकॉर्ड था सनराइजर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया जो बिल्कुल उनके विपरीत गया। इशांत के पहले ओवर में ही माइकल हसी ने 11 रन मारे। उनके अगले ही ओवर में मुरली विजय ने खतरनाक तेवर अपनाते हुए लगातार तीन छक्के जड़कर उस ओवर में 18 रन बनाए। उनके अंतिम ओवरों में सुरेश रैना ने भी चौकों-छक्कों की बरसात करके 25 रन बनाए, जिसके चलते उनका स्पेल बेहद महंगा साबित हुआ।

#1 बेसिल थंपी (0/70) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बेसिल थंपी
बेसिल थंपी

इस सूची के टॉप पर केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थंपी हैं, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 2018 में हुए मुकाबले में आरसीबी के विरुद्ध अपने 4 ओवर के स्पेल में रिकॉर्ड 70 रन दिए थे। केन विलियमसन ने टॉस जीतकर विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया और 8 ओवर के अंत तक आरसीबी का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन था।

उसके बाद मोइन अली ने थंपी की पहली दो गेंदों पर 2 छक्के जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी। उनके पहले ओवर में ही 19 आए। उनके दूसरे ओवर में डीविलियर्स ने 18 रन बटोरे। डेथ ओवरों में कोलिन डी ग्रैंडहोम और सरफराज खान ने मिलकर आतिशी बल्लेबाजी की और उनके चार ओवर का स्पेल 70 रन पर समाप्त हुआ जो अब तक एक रिकॉर्ड है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar