4 भारतीय जिन्हें शायद NZ के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की Playing 11 में ना मिले मौका

रोहित शर्मा, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल (Photo Credit: X/@BCCI)
रोहित शर्मा, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल (Photo Credit: X/@BCCI)

4 players might not change in Team India Playing 11 Bengaluru test: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद, अब भारतीय टीम फिर से टेस्ट मोड में लौटने वाली है। टीम इंडिया को अपने ही घर पर न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है और दोनों टीम के बीच (IND vs NZ) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है और पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है और उसका प्रयास जीत के साथ आगाज करने का होगा। हालांकि, इन सब के बीच सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर भी है।

बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में दोनों ही मैच में बदलाव नहीं किए और चेन्नई में जिन खिलाड़ियों को मौका मिला, उन्हें कानपुर में भी मौका दिया गया। इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को बाहर ही बैठना पड़ा। अब सभी की नजर बेंगलुरु टेस्ट पर है कि 15 सदस्यीय स्क्वाड से कप्तान रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को चुनेंगे। ऐसे में 4 खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा और उनका ही जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।

इन 4 खिलाड़ियों का बेंगलुरु टेस्ट की Playing 11 से रोहित शर्मा काट सकते हैं पत्ता

4. ध्रुव जुरेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली है लेकिन ऋषभ पंत की मौजूदगी के कारण उन्हें Playing 11 में जगह मिलना मुश्किल है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ऐसा ही देखने को मिला था। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहले टेस्ट में बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरना चाहेगी, इसी वजह से जुरेल की जगह पंत को ही मौका दे सकती है।

3. अक्षर पटेल

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी बेंगलुरु टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है। भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी में काफी गहराई है और लोअर ऑर्डर में रवींद्र जडेजा के साथ अश्विन और आकाशदीप भी हैं। इसी वजह से रोहित शर्मा पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाओं के साथ उतरना चाहेंगे।

2. सरफराज खान

धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खिलाया गया था। इसके बाद, उन्होंने ईरानी कप में नाबाद दोहरा शतक जड़ा। हालांकि, टीम मैनजमेंट एक बार फिर केएल राहुल पर भरोसा जता सकता है, क्योंकि उन्होंने कानपुर में अर्धशतकीय पारी खेली थी और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। इसी वजह से बेंगलुरु टेस्ट से सरफराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

1. कुलदीप यादव

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं मिल पा रहा है। कुलदीप को बांग्लादेश के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के खेलने के कारण बाहर बैठना पड़ा था और एक बार यही कहानी न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि बारिश की संभावना है और बेंगलुरु की पिच भी तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार होती है। ऐसे में भारत एक बार फिर तीन तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है और स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन के साथ रवींद्र जडेजा खेलते नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications