4 चोटिल खिलाड़ी जो IPL के दोबारा शुरू होने पर वापसी कर सकते हैं 

टी नटराजन और बेन स्टोक्स
टी नटराजन और बेन स्टोक्स

अभी कुछ दिन पहले ही आईपीएल (IPL) 2021 के 14वें संस्करण को अनिश्चित काल के लिए बीसीसीआई द्वारा स्थगित कर दिया गया। बीसीसीआई ने यह फैसला बायो बबल में रहने के बावजूद खिलाड़ियों तथा सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से लिया। आईपीएल के इस सीजन में कुल 29 मुकाबले ही देखने को मिले। आईपीएल का स्थगित होना कई टीमों तथा क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक निराश करने वाला फैसला रहा लेकिन ऐसे हालातों में टूर्नामेंट को स्थगित करना एक सही कदम था। हालांकि टूर्नामेंट के स्थगित होने से कई खिलाड़ियों को निराशा हुयी, वहीं कई टीमों तथा खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है।

आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले कई टीमों के प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके अलावा कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में ही चोटिल हो गए थे और उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उन्हें टूर्नामेंट को बीच में ही अलविदा कहना पड़ा। हालांकि अब जब आईपीएल स्थगित हो गया है और ख़बरों की माने तो बीसीसीआई टूर्नामेंट को कुछ महीनों के बाद बचे हुए मैचों का आयोजन करा सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला

ऐसे में चोटिल खिलाड़ियों के पास बाद में टूर्नामेंट का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो टूर्नामेंट के बाद में शुरू होने पर इसका हिस्सा बन सकते हैं।

4 चोटिल खिलाड़ी जो IPL के दोबारा शुरू होने पर टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं

#4 श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कंधे में चोट के कारण उस सीरीज के साथ-साथ आईपीएल से भी बाहर हो गए थे। बाद में अय्यर ने अपनी सफल सर्जरी के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी। ऐसे में अब जब आईपीएल स्थगित हो गया है तो अय्यर के पास बाद में टूर्नामेंट के दोबारा शुरू होने पर फिट होकर वापसी का मौका है और वह हमें दिल्ली कैपिटल्स के लिए बचे हुए मैचों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

#3 जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स)

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

आईपीएल के पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे। हालांकि टीम का यह मुख्य तेज गेंदबाज इस सीजन के शुरू होने से पहले ही चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। आर्चर ने मार्च में सर्जरी कराई थी और उन्होंने पूरी तरह से फिट होकर क्रिकेट के मैदान में वापसी कर ली है। ऐसे में जब आईपीएल के बचे हुए मैच दोबारा खेले जाएंगे तो राजस्थान रॉयल्स को पूरी उम्मीद होगी कि उनका यह तेज गेंदबाज टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई दे।

#2 टी नटराजन (सनराइज़र्स हैदराबाद)

टी नटराजन
टी नटराजन

आईपीएल 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन इस आईपीएल सीजन के लिए भी काफी उत्साहित थे। हालांकि नटराजन शुरूआती दो मैचों में खेलने के बाद चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। नटराजन ने टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद निराशा व्यक्त की और बाद में उन्होंने अपनी सर्जरी की खबर भी प्रशंसकों के साथ साझा की। नटराजन के बाहर होने के हैदराबाद की तेज गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आयी और टीम उम्मीद करेगी कि दोबारा जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो यह गेंदबाज फिट होकर खेलता हुआ नजर आएगा।

#1 बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से जबरदस्त प्रदर्शन की आस थी लेकिन यह खिलाड़ी पहले ही मैच में चोट के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया। स्टोक्स को कैच पकड़ते हुए चोट लग गयी थी और मैच के बाद उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर आयी । स्टोक्स एक मैच विनर हैं, ऐसे में टूर्नामेंट के स्थगित होने से स्टोक्स के पास बाद में दोबारा टूर्नामेंट के शुरू होने पर वापसी का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar