4 मैच जब आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान ने भारत को हराया 

हार के बाद निराश भारतीय खिलाड़ी
हार के बाद निराश भारतीय खिलाड़ी

#2 पाकिस्तान ने भारत को 54 रन से हराया (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2009)

पाकिस्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दी थी
पाकिस्तान ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दी थी

2009 की चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में जब भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ तो उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शोएब मलिक के शानदार 128 रनों की बदौलत उन्होंने भारत के सामने 303 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर का विकेट काफी जल्दी खो दिया मगर गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को संभाला।इसके बाबजूद अंत में टीम 248 रनों पर ऑल आउट हो गई और पाकिस्तान को इस मुकाबले में 54 रनों से जीत हासिल हुई।

#1 पाकिस्तान ने भारत को 3 विकेट से हराया (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2004)

राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर के बीच काफी जुबानी जंग देखने को मिली थी
राहुल द्रविड़ और शोएब अख्तर के बीच काफी जुबानी जंग देखने को मिली थी

2004 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ। इस मैच में पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम मात्र 200 रन बनाकर ढेर हो गई थी। भारत के लिए राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक 67 रन बनाए थे।

201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी काफी खराब रही लेकिन मध्यक्रम में कप्तान इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ ने शानदार बल्लेबाजी की तथा पाकिस्तान की टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इंजमाम 41 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन यूसुफ 81 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। यह आईसीसी इवेंट्स में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now