#3 वानिंदु हसारंगा
श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रूपये की बड़ी राशि देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया है। हसारंगा को इतने पैसे उनकी ऑलराउंडर क्षमता को देखते हुए चुकाए गए हैं। हसारंगा शाहबाज अहमद के साथ मिलकर आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी अटैक को संभालेंगे। दोनों ही गेंदबाज अपनी फिरकी गेंदों से पंजाब के बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। वहीं अगर जरुरत पड़ी तो हसारंगा मैच के आखिरी ओवरों में फिनिशर की भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।
#4 डेविड विली
जेसन बेहरनडोर्फ़ और जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ इस समय पाकिस्तान के दौरे पर हैं। जिसके चलते दोनों तेज गेंदबाज आईपीएल के शुरुआती मैचों में बैंगलोर टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में डेविड विली और मोहम्मद सिराज के कन्धों पर तेज गेंदबाजी आक्रमण को सँभालने की जिम्मेदारी आ जाती है। विली के पास 32 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले के साथ 3 आईपीएल मैचों का भी अनुभव है।