#3 श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगें। 24 साल के इस युवा खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के रूप में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इस बात की संभावना कम ही है, कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की कमान सौंपी जाए लेकिन अगर ऐसा होता है, तो वह इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
#4 मनीष पांडे
मनीष पांडे ने साल 2015 में ही अपने वनडे करियर की शुरुआत कर दी थी लेकिन चयनकर्ताओं के सामने उनसे बेहतर विकल्प के चलते वह टीम में वापसी करने में नाकाम रहे थे। हालांकि एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में शामिल किया। ऐसे में मनीष पांडे को अगर टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की कमान सौंपी जाती है, तो वह इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : WI vs IND: वेस्टइंडीज में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन भारतीय बल्लेबाज