भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में सीरीज जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टी20 सीरीज में वाइटवॉश करते हुए 3-0 से हरा दिया। टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद अब हर किसी की नजरें इन दोनों ही टीमों के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज पर होंगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम वनडे सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त से करेगी। दोनों ही टीमों के बीच इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की तुलना में अधिक अनुभवी और बेहतर फॉर्म में हैं।
यह भी पढ़े: 5 ट्रेड ऑफ जो आईपीएल 2020 से पहले देखने को मिल सकते हैं
वेस्टइंडीज में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए हमेशा ही मुश्किल रहा है, क्योंकि यहां कि पिचें अन्य देशों की पिचों कि तुलना में धीमी होती हैं, जिसकी वजह यहां रन बनाना आसान नहीं होता। भारतीय टीम इससे पहले कई बार वेस्टइंडीज के दौरे पर आ चुकी है, जिसमे कई दिग्गज बल्लेबाज शामिल थे।
आइए नजर डालते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जिन्होंने वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
#3 एमएस धोनी- 532 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी आने वाली वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी का बल्ला वेस्टइंडीज के मैदानों में खूब बोला है। एमएस धोनी ने वेस्टइंडीज में अब तक 19 मैचों में करीब 48 से ज्यादा की औसत से 532 रन बनाए हैं।
धोनी ने कैरेबियाई जमीं पर इस दौरान 17 पारियां खेली और 3 पचासे भी जड़े। धोनी का वेस्टइंडीज में कोई शतक तो नहीं है लेकिन उन्होंने 95 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2 युवराज सिंह - 555 रन
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज में 17 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 37 की औसत के साथ 555 रन बनाए। युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज में इस दौरान 3 अर्धशकीय पारियां और एक शानदार शतक भी लगाया। युवी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और वो अब कनाडा में हो रही टी-20 लीग खेल रहे हैं।
#1 विराट कोहली - 591 रन
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज की धरती पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 वनडे मैचों की 15 पारियों में 591 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक तथा 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत भी 45 से ज्यादा का है। विराट कोहली उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज की धरती पर शतक बनाया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।