भारत की टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय और स्पर्धात्मक क्रिकेट लीग मानी जाती है। इस लीग में खेलने के लिए आज के दौर के सभी खिलाड़ी इच्छा रखते हैं लेकिन उनमें से कुछ को ही मौका मिल पाता है। इस लीग का स्तर काफी ऊपर उठ चुका है और खिलाड़ियों को इसमें लगातार अपनी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होती है। अगर आपका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहता तो आपकी टीम आपको रिलीज कर बाहर कर सकती है। इस लीग के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत कई खिलाड़ियों को उनकी राष्ट्रीय टीम में भी शामिल किया गया।
आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में खेला गया था, जिसे मुंबई इंडियन की टीम ने दिल्ली को हराकर जीता था। पिछले सीजन कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब था, जिसका खामियाजा उनकी टीमों को उठाना पड़ा। हालांकि जो खिलाड़ी पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे, उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने बिग बैश के इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे ही 4 खिलाड़ियों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जो बिग बैश में किये गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं
4 खिलाड़ी जो आईपीएल के पिछले सीजन फ्लॉप रहे लेकिन बिग बैश के इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया
#4 डेनियल सैम्स
पिछले साल आईपीएल में अपना पहला सीजन खेलने वाले डेनियल सैम्स को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। कोच पोंटिंग ने सैम्स को करीब से ऑस्ट्रेलिया में खेलता हुआ देखा था। सैम्स एक ऑलराउंडर हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले 3 मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं किया और उनका इकॉनमी रेट भी 9 से ज्यादा का रहा। सैम्स आईपीएल में फ्लॉप रहे लेकिन बिग बैश के इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया। सैम्स ने 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए और बल्ले से भी निचले क्रम में उपयोगी रन बनाये।
#4 एडम जम्पा
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले एडम जम्पा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जैम्पा ने 3 मैच खेले और 8 से भी ज्यादा के इकॉनमी रेट से मात्र 2 विकेट चटकाए। हालांकि जैम्पा बिग बैश के इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने में आगे रहे। जैम्पा ने 12 मैचों में 19 विकेट हासिल किये और उनका इकॉनमी रेट भी काफी अच्छा था।