इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल मुंबई इंडियंस एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने सफलता के झंडे गाड़ते हुए कुल चार बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया है। यही नहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की यही कोशिश होगी कि वह इस बार भी आईपीएल के खिताब को बचाकर अपने पास ही रखें।
हालांकि लीग में शामिल अन्य टीमों की ओर से भी खिताब को जीतने की पूरी कोशिश की जाएगी। लेकिन यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि आईपीएल का खिताब कौन सी टीम ले जाएगी। खैर एक बात तो तय है कि हर बार की तरह इस बार भी टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : IPL 2020: 4 खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे बेस्ट मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं
हालांकि उससे पहले आज हम आपको मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलने वाले ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस टीम की ओर से केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला है।
जानिए कौन हैं वो 4 खिलाड़ी, जिन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से केवल एक मैच खेला:-
#4 अकीला धनंजय
इस लिस्ट में पहला नाम है श्रीलंका के ऑफ लेग स्पिनर अकीला धनंजय का। उन्होंने 2018 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना एकमात्र मैच खेला था, उस मैच में अकीला ने अपने 4 ओवर में जमकर रन लुटाए थे। अकीला धनंजय ने 4 ओवर में 47 रन दिए थे। उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन का परिणाम यह हुआ कि उन्हें फिर कभी मुंबई की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।
#3 जैकब ओरम
न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी जैकब ओरम ने मुंबई इंडियंस की ओर से अपना एकमात्र मैच 2013 के सीजन में खेला था। उस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना एकमात्र मैच खेलने वाले ओरम ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और सभी को निराश किया। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 22 रन दिए थे और उन्हें बल्लेबाजी में कोई कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला। इसका परिणाम यह हुआ कि मुंबई ने उन पर दोबार भरोसा नहीं जताया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 18 मैचों में 9 विकेट लिए और 106 रन बनाए हैं।
#2 नाथन कूल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 2013 के सीजन की नीलामी के दौरान खरीदा था। इस खिलाड़ी ने मुंबई की ओर से अपना एकमात्र मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला था और उस मैच में उन्होंने अपना पहला विकेट भी हासिल किया। उस मैच में नायल ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। उसके बाद से उन्हें फिर कभी टीम की ओर से मौका नहीं दिया गया। हालांकि इस खिलाड़ी ने साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 15 विकेट लिए थे और 2017 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं आईपीएल 2020 के लिए एक बार फिर से इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया है।
#1 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के जरिए ही अपनी पहचान बनाई और भारतीय टीम में शामिल हुए। हालांकि यह दुर्भाग्य की बात है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से महज एक मैच ही खेला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से नियमित खिलाड़ी चहल को मुंबई की टीम में साल 2011 में शामिल किया गया था लेकिन इस टीम की ओर से उन्होंने अपना पहला मैच आईपीएल 2013 में खेला था। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उन्होंने अपने एकमात्र मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 34 रन दिए थे और एक भी विकेट उनकी झोली में नहीं आया था, शायद यही वजह रही कि मुंबई ने फिर इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताया। इसके बाद 2014 में आरसीबी ने इस खिलाड़ी को खरीद लिया।