इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 29 मार्च से इस हाई वोल्टेज टूर्नामेंट का आगाज होगा, जिसमें पहला मुकाबला चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे हमें यह भी पता चल जाएगा कि कौन सी चार टीमें आगामी सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।
हालांकि उससे पहले हम बात करेंगे एक ऐसी टीम की, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती सीजन में ही बाजी मारी थी और दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से सजी उस टीम ने आईपीएल की पहली ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। इस फ्रेंचाइजी का नाम है राजस्थान रॉयल्स। हालांकि पहले सीजन में धुंआधार प्रदर्शन करने वाली इस टीम ने फिर कभी चैंपियन बनने का स्वाद नहीं चखा।
यही नहीं राजस्थान रॉयल्स शुरुआती सीजन के अलावा एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी। हालांकि टीम में दुनिया के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स, डेविड मिलर, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को शामिल हैं, ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि टीम आईपीएल 2020 में कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें : IPL Records- आईपीएल में सभी टीमों के सबसे अच्छे और बुरे कप्तान
फिलहाल उससे पहले हम आपको टीम में शामिल 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं और टीम को जीत दिला सकते हैं।
जानिए कौन हैं वो 4 खिलाड़ी:-
#4 डेविड मिलर
किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मिलर आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। डेविड मिलर ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेदों में शानदार शतक जड़ा था। यही नहीं इसके अलावा भी उन्होंने पंजाब की ओर से कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। मिलर ने अपने आईपीएल करियर में 79 मैचों में 138.78 के स्ट्राइक रेट से कुल 1850 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा इन रनों में 87 छक्के और 126 चौके भी शामिल हैं। मिलर के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह राजस्थान की ओर से आगामी सीजन में बेहतरीन मैच फिनिशर साबित हो सकते हैं।