4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों के लिए खेला है 

युवराज सिंह
युवराज सिंह

#2 पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल भी दिनेश कार्तिक की तरह आईपीएल में कई टीमों के लिए खेलते हुए नजर आये हैं। उनकी पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी और आखिरी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले पार्थिव ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कई सीजन खेले हैं। हालांकि पार्थिव मुंबई इंडियंस से पहले 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके थे और इसके बाद उन्होंने 2015 से लेकर 2017 तक तीन सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले और आखिर में एक बार फिर वह 2018 में आरसीबी का हिस्सा बन गए। पार्थिव ने पिछले साल सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

#1 युवराज सिंह

युवराज सिंह
युवराज सिंह

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने आईपीएल करियर के दौरान छह टीमों के लिए खेला है। युवराज सिंह को आईपीएल 2014 ऑक्शन में आरसीबी ने 14 करोड़ में खरीदकर सभी को चौंका दिया था और इसके बाद इस टीम ने इस दिग्गज को एक सीजन के बाद ही रिलीज भी कर दिया था। हालांकि इसके बाद युवराज बीच में दूसरी टीमों का हिस्सा रहे लेकिन आईपीएल 2019 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने इन्हें शामिल किया और आईपीएल 2019 में युवराज को 4 मैचों में ही खेलने का मौका मिला। इसके बाद युवराज ने संन्यास ले लिया और अब वह दूसरे देशों की लीग में खेलते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar