भारत के खिलाफ लगातार 3 वनडे शतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज 

स्टीव स्मिथ 
स्टीव स्मिथ 

क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज के लिए लगातार शतक बनाना आसान नहीं है। लगातार शतक बनाने के लिए बल्लेबाज को मेहनत के साथ-साथ उसे भाग्य का भी साथ चाहिए। लगातार मैचों में शतक बनाने का मतलब है कि बल्लेबाज एक शानदार लय में है और वह गजब की बल्लेबाजी कर रहा है। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पहले दो वनडे मैचों में शतक लगाकर अपने नाम एक शानदार उपलब्धि दर्ज कर ली है और वह उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जड़े हैं।

स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज नहीं है। इनके पहले भी भारतीय टीम के खिलाफ कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में लगातार तीन शतक बनाए हैं। भारत की तरफ से भी कई बल्लेबाजों ने इस कारनामे को किया जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के नाम मौजूद हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन चार बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक जड़े हैं:

#1 जहीर अब्बास (1982-83)

जहीर अब्बास
जहीर अब्बास

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में हमेशा से ही मैदान में स्पर्धा देखने को मिली है दोनों ही टीमों के बीच जब भी मैदान में उतरती है तो कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। भारत के खिलाफ वनडे में लगातार तीन शतक लगाने का कारनामा सबसे पहले पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास ने किया था। जहीर अब्बास ने यह कारनामा 1982-83 में भारतीय टीम के खिलाफ खेलते हुए किया । जहीर ने लगातार तीन वनडे मैचों में 118, 105 और 113 रन के स्कोर बनाए थे।

#2 नासिर जमशेद (2012-13)

नासिर जमशेद
नासिर जमशेद

भारतीय टीम के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैचों में शतक बनाने का कारनामा दूसरी बार पाकिस्तान के ही बल्लेबाज नासिर जमशेद ने साल 2012-13 में भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने का कारनामा किया था । जमशेद ने भारत के खिलाफ लगातार तीन शतकों में से पहला शतक बांग्लादेश में भारतीय टीम के खिलाफ बनाया था, इसके बाद साल 2012-13 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आई पाकिस्तान की टीम की तरफ से उन्होंने भारत के खिलाफ शुरुआती 2 वनडे मैचों में शतक बनाए थे।

#3 क़्विन्टन डी कॉक (2013)

क़्विन्टन डी कॉक 
क़्विन्टन डी कॉक

क़्विन्टन डी कॉक ने 2013 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी। डी कॉक ने भारत के गेंदबाजों की वनडे सीरीज में जमकर खबर ली थी और लगातार तीन मैचों में तीन शतक जड़ दिए थे। डी कॉक ने पहले वनडे मैच में 135 रन की पारी खेली थी इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे में 106 रन बनाए तथा इसके बाद तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी। इस तरह डी कॉक भारत के खिलाफ लगातार 3 वनडे शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।

#4 स्टीव स्मिथ (2020)

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में लगातार 3 शतक बनाने में कामयाबी हासिल की है। स्टीव स्मिथ ने यह उपलब्धि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाकर हासिल की। स्मिथ इससे पहले भारत के खिलाफ खेले साल की शुरुआत में खेले वनडे सीरीज के आखिर मैच में शतक जड़ चुके थे और इस वनडे सीरीज के भी शुरूआती दो मैचों में उन्होंने दो शतक लगा दिए हैं। स्मिथ ने लगातार तीन मैचों में 131,105 और 104 रन की शानदार पारियां खेली हैं।

Quick Links