#3 क़्विन्टन डी कॉक (2013)
क़्विन्टन डी कॉक ने 2013 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर आई भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की थी। डी कॉक ने भारत के गेंदबाजों की वनडे सीरीज में जमकर खबर ली थी और लगातार तीन मैचों में तीन शतक जड़ दिए थे। डी कॉक ने पहले वनडे मैच में 135 रन की पारी खेली थी इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे में 106 रन बनाए तथा इसके बाद तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 101 रन की पारी खेली थी। इस तरह डी कॉक भारत के खिलाफ लगातार 3 वनडे शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
#4 स्टीव स्मिथ (2020)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में लगातार 3 शतक बनाने में कामयाबी हासिल की है। स्टीव स्मिथ ने यह उपलब्धि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाकर हासिल की। स्मिथ इससे पहले भारत के खिलाफ खेले साल की शुरुआत में खेले वनडे सीरीज के आखिर मैच में शतक जड़ चुके थे और इस वनडे सीरीज के भी शुरूआती दो मैचों में उन्होंने दो शतक लगा दिए हैं। स्मिथ ने लगातार तीन मैचों में 131,105 और 104 रन की शानदार पारियां खेली हैं।