आईपीएल के ऑक्शन इतिहास को उठाकर देखें तो हर साल किसी ना किसी खिलाड़ी के हाथ में बहुत अधिक धनराशि लग जाती है। हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ी अधिक धनराशि के हकदार होते हैं लेकिन कई खिलाड़ियों को प्रदर्शन की बजाय दूसरी टीमों के साथ जद्दोजहद में भी उन खिलाड़ियों के लिए भारी कीमत देनी पड़ जाती है, जिन्हें शायद उतनी रकम नहीं मिलनी चाहिए। आईपीएल 2021 का ऑक्शन कल चेन्नई में हुआ और इस ऑक्शन में कुल 57 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ। ऑक्शन में सबसे पहले बिकने वाले स्टीव स्मिथ रहे और सबसे आखिर में बिकने वाले अर्जुन तेंदुलकर रहे।
यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें कभी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली
इस ऑक्शन में भी टीमों के बीच कई खिलाड़ियों को लेकर काफी संघर्ष देखने को मिला और इसका फायदा उन खिलाड़ियों को मिला जिन्हें अधिक धनराशि मिली। कुछ खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन पिछले आईपीएल काफी खराब था, उन्हें काफी अधिक धनराशि मिली। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहें , जिनके लिए टीमों ने आवश्यकता से अधिक धनराशि खर्च कर दी, ऐसे ही खिलाड़ियों की चर्चा हम इस आर्टिकल में करेंगे।
4 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 ऑक्शन में इतना महंगा नहीं बिकना चाहिए था
#4 टॉम करन (5.25 करोड़), दिल्ली कैपिटल्स
पिछले आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले टॉम करन भी इस साल नीलामी का हिस्सा थे। इस ऑलराउंडर ने इस ऑक्शन में अपने बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा था। इस खिलाड़ी के लिए सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई लेकिन इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली के बीच जद्दोजहद देखने को मिली और 5.25 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें खरीदा। आईपीएल में पिछले सीजन करन के प्रदर्शन के लिहाज से यह राशि काफी अधिक है।
#3 कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़), चेन्नई सुपर किंग्स
पिछले दो सीजन में मात्र 9 मैच खेलने वाले भारतीय अनकैप्ड ऑलरांडर कृष्णप्पा गौतम को उनके बेस प्राइस से कही अधिक धनराशि मिल गयी। हालांकि गौतम का प्रदर्शन आईपीएल में उतना खास नहीं है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऑफ स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत थी और इसीलिए उन्होंने 20 लाख के बेस प्राइस वाले गौतम के लिए दूसरी टीमों से संघर्ष करते हुए 9.25 करोड़ रुपये की भारी रकम में खरीदा।