4 संन्यास ले चुके खिलाड़ी जो अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की काबिलियत रखते हैं 

मोहम्मद आमिर और एबी डीविलियर्स
मोहम्मद आमिर और एबी डीविलियर्स

#3 हाशिम अमला

हाशिम अमला
हाशिम अमला

हाशिम अमला को क्रिकेट के क्लासिक बल्लेबाजों में से एक माना जाता था। इस बल्लेबाज के पास दर्शनीय शॉट थे और इन्होंने अपनी निरंतरता से कुछ समय के लिए विराट कोहली के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ा था। अमला ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को 2019 में अलविदा कह दिया था लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखा है।

इस सीजन भी काउंटी क्रिकेट में Surrey के लिए खेलते हुए 8 मैचों में 57.70 की जबरदस्त औसत से 577 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो इस दिग्गज की जगह लेने की काबिलियत रखता हो और आज भी अमला अपने प्रदर्शन के दम पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकते हैं।

#2 मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने उस समय सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने महज 28 वर्ष की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट के साथ कुछ मतभेद के चलते आमिर ने ये कठिन फैसला लिया। आमिर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और उन्होंने बड़े मौकों पर अपनी शानदार गेंदबाजी से यह साबित भी किया है।

आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए आमिर जैसा अनुभवी गेंदबाज बहुत ही अहम भूमिका निभा सकता है। बाबर आज़म तथा अन्य लोग उनसे लगातार बात कर रहे हैं ताकि वो अपना संन्यास का फैसला बदल कर दोबारा से वापसी कर लें।

Quick Links