आईपीएल के 13वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में हुई और हमेशा की तरह इस नीलामी को लेकर भी कई सारी चर्चाएं जोरों पर हैं। जहां एक तरफ सीएसके, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें नीलामी से पहले भी काफी संतुलित थी और उन्होंने इस नीलामी में बहुत कम खिलाड़ियों को खरीदा। दूसरी ओर आरसीबी, राजस्थान, किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर जैसी टीमों ने कई खाली स्पॉट भरने के लिए काफी पैसा खर्च किया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो नीलामी से पहले उनके पास अपनी टीम में सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी थे और उनके पास 6 स्लॉट खाली थे। इस बार आरसीबी ने क्रिस मॉरिस के लिए भारी बोली लगाई और उन पर 10 करोड़ खर्च कर दिए। मॉरिस पर इतना पैसा खर्च होता देखकर कई लोग हैरान रह गए। पिछले आईपीएल में मॉरिस लय में नहीं थे और इसके कारण दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
अगर मॉरिस का अगला सीजन भी फीका रहता है तो आरसीबी को इस ऑलराउंडर पर जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च करने का अफसोस हो सकता है।
यह भी पढ़े: कम कीमत में खरीदे गए 5 खिलाड़ी जो काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं
आइये देखें वह चार मौके जब आरसीबी ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च किया:
#4 सौरभ तिवारी (7.6 करोड़)
सौरभ तिवारी ने 2010 सीजन में मुम्बई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अगले सीजन से पहले मुम्बई उन्हें रिटेन नही कर सकी और आरसीबी ने उनको उनके 48 लाख के बेस प्राइस से 16 गुना ज्यादा कीमत देकर 7.6 करोड़ की कीमत में खरीदा था। हालांकि तिवारी 13 पारियों में सिर्फ 187 रन बना सके और उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम रहा।