आईपीएल 2020 की नीलामी अब खत्म हो चुकी है और सभी टीमों ने अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को चुना है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने भी नीलामी में बड़ी कीमत पाई।
यह भी पढें: आईपीएल 2020: आईपीएल इतिहास की 3 सबसे सफल सलामी जोड़ियां
आईपीएल की हर नीलामी में देखा गया है कि कुछ खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा राशि मिलती है जबकि कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बहुत कम रकम की बोलियां मिलती हैं। कई बार कम कीमत में खरीदे गए कुछ खिलाड़ी नीलामी में मिली कीमत से कहीं ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं। इस बार की नीलामी में भी कई बेहतरीन खिलाड़ी उम्मीद से काफी कम कीमत में खरीदे गए हैं।
ऐसे में आइये देखते हैं आईपीएल 2020 की नीलामी में कम कीमत में खरीदे उन 5 बेहतरीन खिलाड़ियों को जो काफी उपयोगी साबित होंगे।
5.क्रिस लिन
टी-20 मैच-164, रन-4,534, औसत-32.61, स्ट्राइक रेट-143.02
नीलामी से पहले प्रशंसकों को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर क्रिस लिन इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल की शुरुआत में लिन को रिलीज कर दिया था। क्रिस लिन आईपीएल नीलामी 2020 में नीलाम किये जाने वाले पहले खिलाड़ी थे और हैरानी की बात यह रही कि केवल मुंबई इंडियंस ने ही उनके लिए दावेदारी पेश की।
उनको उनके बेस प्राइस 2 करोड़ पर ही खरीदा गया। 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन आईपीएल २०२० में मौजूदा चैम्पियन के लिए खेलेंगे। मुंबई के पास पहले से ही क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन ओपनर्स हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले सीजन ओपनिंग नहीं की थी लेकिन 2018 सत्र में वो सलामी बल्लेबाज की भूमिका में थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं।