Border Gavaskar trophy 5 Australians to watch out for: भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सीरीज का हर मैच खेलने वाले हैं, भले ही अभी टीम केवल एक ही मैच के लिए घोषित किया गया है। ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो पूरी सीरीज में भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।
#5 ट्रैविस हेड
ट्रैविस हेड पिछले 1-2 सालों से जिस टच में है उसमें पिछले रिकॉर्ड्स का मतलब नहीं रह जाता है। खास करके भारत के खिलाफ तो उनके आंकड़े और भी खतरनाक हैं। हेड ने अपने घर में भारत के खिलाफ छह टेस्ट की 10 पारियों में केवल 299 रन बनाए हैं। इसमें उनकी स्ट्राइक रेट 42 की रही है। हालांकि, पिछले साल से अब तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में उनका स्ट्राइक-रेट 82 का रहा है।
#4 मार्नश लैबुशेन
मार्नस लैबुशेन के बल्लेबाजी करने का अंदाज काफी अलग है। यदि वह क्रीज पर एक बार पैर जाम ले गए तो उन्हें आउट कर पाना काफी मुश्किल होगा। लैबुशेन बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के आधार हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की नौ पारियों 51.55 की औसत से 464 रन बनाए हैं।
#3 जोश हेजलवुड
तेज गेंदबाजी में जोश हेजलवुड भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं क्योंकि वह एक की टप्पा पकड़कर लगातार गेंदबाजी करते रहते हैं। घर में उन्होंने भारत के खिलाफ 11 टेस्ट में 42 विकेट लिए हैं और एक्टिव गेंदबाजों में सर्वाधिक विकेट वाले तेज गेंदबाज हैं। भारत को 36 पर ऑल आउट करने में हेजलवुड का अहम रोल रहा था जिन्होंने केवल आठ रन देकर पांच विकेट ले लिए थे।
#2 स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। रिकी पोंटिंग के बाद वह भारत के खिलाफ अपने घर में दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ आठ घरेलू टेस्ट मैचों में 83.23 की औसत के साथ 1082 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
#1 नाथन लियोन
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर सामने आ सकते हैं। लियोन घर में खेले गए टेस्ट मैचों में भारत के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 टेस्ट में भारत के खिलाफ 60 विकेट लिए हैं। कोई अन्य गेंदबाज 50 विकेट भी नहीं ले सका है। हाल ही में स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी को देखते हुए लियोन और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।