हर किसी को इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है लेकिन जिस तरह की स्थिति पूरे विश्व में फैली हुई है, उसे देखते हुए अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि आखिर आईपीएल 2020 का आयोजन कब किया जाएगा। हालांकि फिर भी लोग इसी उम्मीद में होंगे कि आईपीएल 2020 का आयोजन भले ही देर से किया जाए लेकिन उन्हें दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेल का भरपूर रोमांच जरूर देखने को मिलेगा।
हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ी चौके और छक्कों की बरसात करेंगे और अपनी टीम के साथ-साथ पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे। जिसमें दर्शकों को युवा खिलाड़ियों समेत दिग्गज खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलेगा। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में हर बार लोगों की नजर कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही होती है, जो कम गेदों में बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2009 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, चैंपियन टीम के खिलाड़ी ने जीता था पर्पल कैप
इन खिलाड़ियों में क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन और महेंद्र सिंह धोनी जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिनके नाम इस आईपीएल टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। किसी खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है, तो किसी खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि जिस तरह का प्रदर्शन आज के समय में खिलाड़ी करते हैं। वैसा ही प्रदर्शन आईपीएल की शुरुआत में दिग्गज खिलाड़ियों की ओर से भी किया गया था। जिनमें कई नाम शामिल हैं।
हालांकि आज हम आपको आईपीएल 2009 में शामिल पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बनाया था।
जानिए कौन हैं वो पांच बल्लेबाज:-
#5 युवराज सिंह
भारतीय टीम को उसका पहला टी20 विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने शुरुआती सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इसी क्रम में युवराज सिंह ने आईपीएल 2009 में भी पंजाब की ओर से लाजवाब प्रदर्शन किया था और वह उस सीजन में पांचवें सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे थे। युवराज सिंह ने उस सीजन में 14 मैचों में 115 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 340 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने बेहतरीन 16 छक्के भी लगाए थे।