टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Ankit
Enter caption

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। यह पहला ऐसा मौका है जब भारत ने न्यूज़ीलैंड को उसी के घर मे टी20 मैच में हराया है। यह उपलब्धि भी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में हासिल की।

यह मैच कप्तान रोहित शर्मा के लिए शानदार साबित हुआ। उन्होंने 29 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। वह टी20 क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

अब बात करते हैं विश्व के उन 5 खिलाड़ियों की, जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन है : -

# 5 ब्रेंडन मैकलम (2140 रन )

Nश

न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम अपनी आक्रामक शैली के लिए विश्वभर में जाने जाते हैं। वह दुनिया भर की तमाम टी20 लीग खेल चुके हैं, जिनमें से आईपीएल और बिग बैश प्रमुख हैं। आईपीएल के इतिहास में पहला शतक मैकलम के ही नाम दर्ज हैं।

पूर्व कप्तान मैकलम ने अपना टी20 पर्दापण 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था । वह इस प्रारूप में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। मैकलम ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 71 टी20 मैच खेले जिसकी 70 पारियों में उन्होंने 35.67 की शानदार औसत से 2140 रन अपने नाम किये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 123 रन रहा है।

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित 'बिग बैश लीग' से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह उनका आखिरी बिग बैश सीजन होगा। वह इस लीग में ब्रिस्बेन हीट की टीम से खेलते हैं। वह आईपीएल के इस सत्र में अनसोल्ड खिलाड़ी रहे थे।

# 4 विराट कोहली ( 2167 रन )

Nव

विराट कोहली एक असाधारण प्रतिभा के बल्लेबाज हैं। वर्तमान में क्रिकेट के हर प्रारूप में वह सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वह भारतीय बल्लेबाजी क्रम की धुरी हैं, जिनके चारों ओर पूरी बल्लेबाजी चलती हुई दिखाई देती है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने प्रत्येक वर्ष निरंतरता से बल्लेबाजी की है।

तीस वर्षीय विराट ने अपना टी20 पर्दापण 12 जून 2010 को ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध किया था। वह इस प्रारूप में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 65 टी20 मैच खेले जिसकी 60 पारियों में उन्होंने 49.25 की शानदार औसत से 2167 रन अपने नाम किये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 90 रन रहा है। इस दौरान उन्होने 19 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। वह अब तक शतक बनाने में नाकामयाब रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक 48 छक्के लगा लिए हैं।

# 3 शोएब मलिक ( 2263 रन )

P

शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह नब्बे के दशक के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने खुद को क्रिकेट के नये प्रारूप में भी सफलता पूर्वक ढाला है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू बतौर गेंदबाज किया था, मगर वह एक बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफल साबित हुए।

सैंतीस वर्षीय मलिक ने अपना टी20 पर्दापण 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। वह इस प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 टी20 मैच खेले जिसकी 104 पारियों में उन्होंने 30.58 की शानदार औसत से 2263 रन अपने नाम किये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 75 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। शोएब मलिक ने अब तक अपने टी20 करियर में 61 छक्के लगा लिए हैं।

# 2 मार्टिन गप्टिल ( 2272 रन )

Nसय

दायें हाथ के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में न्यूज़ीलैंड टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज हैं।

बत्तीस वर्षीय कीवी बल्लेबाज गप्टिल ने अपना टी20 पर्दापण 15 फरवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था । वह इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 76 टी20 मैच खेले जिसकी 74 पारियों में उन्होंने 33.91 की शानदार औसत से 2272 रन अपने नाम किये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 105 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक व 14 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। उन्होंने अब तक 103 छक्के लगा लिए हैं।

इससे पहले न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल चोट की समस्या के कारण भारत के खिलाफ चल रही इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। चोट के चलते गप्टिल अंतिम वनडे मैच भी नहीं खेल पाये थे।

# 1 रोहित शर्मा ( 2288 रन )

New Zea

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। पिछले एक साल में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता देखने को मिली है। क्रिकेट के सीमित प्रारूप में रोहित बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वह टी20 क्रिकेट में सौ छक्के लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपना बल्लेबाजी का स्तर काफी उठा लिया है।

दायें हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना टी20 पर्दापण 19 सितम्बर 2007 को इंग्लैंड के विरुद्ध किया था । वह इस प्रारूप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 92 टी20 मैच खेले, जिसकी 84 पारियों में रोहित ने 32.69 की शानदार औसत से 2288 रन अपने नाम दर्ज किये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 118 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक व 16 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 102 छक्के लगा लिये हैं।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़