# 3 शोएब मलिक ( 2263 रन )
शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह नब्बे के दशक के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने खुद को क्रिकेट के नये प्रारूप में भी सफलता पूर्वक ढाला है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू बतौर गेंदबाज किया था, मगर वह एक बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा सफल साबित हुए।
सैंतीस वर्षीय मलिक ने अपना टी20 पर्दापण 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के विरुद्ध किया था। वह इस प्रारूप में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 111 टी20 मैच खेले जिसकी 104 पारियों में उन्होंने 30.58 की शानदार औसत से 2263 रन अपने नाम किये हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 75 रन रहा है। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। शोएब मलिक ने अब तक अपने टी20 करियर में 61 छक्के लगा लिए हैं।